Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान विधानसभा की तैयारियों में जुटा, 23 मई को जेपी नड्डा करेंगे फिर राजस्थान का दौरा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान विधानसभा के चुनाव में अब कुछ माह का समय ही शेष बचा है और बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान विधानसभा की तैयारियों में जुट गया है। कर्नाटक में चुनाव पूरे होने के बाद अब बीजेपी ने आगामी 2023 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में बूथ और उससे भी नीचे के स्तर के कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार करने के लिए वृहद स्तर पर बूथ सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा हैं। कोटा में भी ये सम्मेलन 23 मई को आयोजित किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान के कोटा जिले का दौरा करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 मई को कोटा में बूथ सम्मेलन और युवा संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे।
जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपयों का सामान जलकर हुआ खाक

मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 मई को कोटा में कार्यक्रम तय हो गया है। वह कोटा संभाग के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं युवा संवाद कार्यक्रम भी रहेगा। इस कार्यक्रम को भी जेपी नड्डा सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को भी जेपी नड्डा सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का स्थान अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन संभवतया स्टेडियम या भामाशाह मंडी में इसका आयोजन किया जाएगा। इसमें 20 हजार से अधिक संख्या रहने वाली है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी पदाधिकारी, विधायक और सांसद भी उपस्थित रहेंगे।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 8वीं बोर्ड का रिजल्ट, 94.50 फीसदी छात्र इस बार हुए पास

जेपी नड्डा का कार्यक्रम तय होते ही राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से वो कर्नाटक की हार के बाद कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। वहीं दिग्गजों को भी साधने का प्रयास करेंगे। साथ और आपसी खींचतान को भी कम करने के लिए काम करेंगे। जेपी नड्डा के हाड़ौती की धरती पर आने के पीछे भी कई संदेश है। यहां से कई बडे नेता आते हैं। यही नहीं राजस्थान में हाडौती संभाग भाजपा का गढ माना जाता है। यहां से भाजपा को बडी लीड मिलती हैं। इसके लिए शुरूआत यहां से की जा रही है।
