Aapka Rajasthan

Rajasthan Congress Crisis: सचिन पायलट आज 11 बजे से शुरू करेंगे अपनी ही सरकार के विरोध अनशन, कांग्रेस हाईकमान उठा सकता बड़ा कदम

 
Rajasthan Congress Crisis: सचिन पायलट आज 11 बजे से शुरू करेंगे अपनी ही सरकार के विरोध अनशन, कांग्रेस हाईकमान उठा सकता बड़ा कदम

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में चुनावी साल में कांग्रेस में खलबली देखने को मिल रही है। राजस्थान कांग्रेस के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है जहां राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ करप्शन के मामलों में एक्शन नहीं करने पर अनशन पर बैठ रहे हैं।  कांग्रेस राज में पिछले दशक में किसी नेता के अनशन करने का यह पहला मामला है।  मिली जानकारी के मुताबिक पायलट अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को सुबह 11 बजे से जयपुर के शहीद स्मारक पर पहुंचेंगे और शाम 4 बजे तक अनशन पर बैठेंगे। वहीं इस दौरान अनशन में उनके आम समर्थक भी मौजूद रहेंगे। 

राजस्थान में फिर पलटा मौसम, आज मौसम विभाग ने इन जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी

01

वहीं इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि अब कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा जयपुर नहीं पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी रंधावा का जयपुर दौरा अपरिहार्य कारणों टल गया है। बता दे कि पायलट ने रविवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठने का ऐलान किया था जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे की भ्रष्टाचार को लेकर साठगांठ होने के संगीन आरोप लगाए थे।  वहीं पायलट ने कहा था कि सीएम रहते हुए गहलोत ने राजे सरकार के घोटालों पर कोई भी एक्शन नहीं लिया है। 

राजस्थान में कोरोना संक्रमण दर खतरे के निशान पार, पिछले 24 घंटे में 197 नए मामले आएं सामने और 3 की मौत

01

वहीं पायलट के अनशन को लेकर आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारीविनय मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि ‘आज अगर राजस्थान को किसी ने लूटा है तो वो वसुंधरा जी और अशोक गहलोत जी का अटूट गठबंधन है, जिसके कारण राजस्थान पर देश में सबसे ज्यादा 5 लाख करोड़ का कर्ज है, मैं इस बात को हमेशा से कहता आ रहा हूं की कांग्रेस और बीजेपी का अटूट गठबंधन है। उन्होनें कहा कि मैं राजस्थान की जनता से आग्रह करता हूं आज एक पढ़ा लिखा नौजवान सचिन पायलट इनके राजे और गहलोत के गठबंधन को उजागर कर रहा है तो राजस्थान की जनता को उनका साथ देना चाहिए। वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पायलट के अनशन को लेकर कहा कि राजस्थान सरकार का अंतर्कलह चरम पर है और जिस व्यक्ति ने सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी वह आज अनशन पर बैठा है।  राठौड़ ने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस की ताबूत में आखिरी कील होगा।