Mehngai Rahat Camp: महंगाई राहत कैंप का आज सीएम गहलोत ने किया उद्घाटन, कहा- सरकार के 10 प्रमुख योजनाओं का अब जनता को मिलेंगा सीधा लाभ
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आज से महंगाई राहत कैंप का आगाज हो चुका है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सुबह 10 बजे सांगानेर की महापुरा ग्राम पंचायत में महंगाई राहत शिविर का उद्घाटन किया और शिविर में लगी अलग-अलग स्टॉलों पर जाकर उनका जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मुख्य सचिव उषा शर्मा, कैबिनेट मंत्री महेश जोशी सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से महंगाई राहत शिविर का उद्घाटन करने के बाद अब प्रदेश में 2400 राहत कैंप शुरू हो गए हैं जो सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविर को देश के पहले ऐतिहासिक महंगाई राहत कैंप का नाम दिया है इसके जरिए सरकार के 10 प्रमुख योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिलेगा।
महंगाई को हराने की शुरूआत आज से !
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 24, 2023
जयपुर के महापुरा में देश के पहले ऐतिहासिक मंहगाई राहत कैंप का शुभारंभ किया।
हम महंगाई के इस मुश्किल दौर में लोगों की तकलीफों के प्रति गंभीर है। महंगाई राहत कैंप लोगों को राहत देकर उनके जीवन में तरक्की की नई आशा जगाएंगे।#MehngaiRaahatCamp pic.twitter.com/GHQ8Ut1Q7k
आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार के महंगाई राहत कैंप शिविर का आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्घाटन किया। जयपुर के सांगानेर तहसील के महापुरा में हुए इस कैंप में पूजा देवी प्रजापत को रसोई गैस सिलेंडर देकर पहला लाभार्थी बनाया गया। आज पूरे राज्य में 1799 जगहों पर इस तरह के कैंप लगाए गए हैं, जिनकी संख्या अगले कुछ दिनों में बढ़ाकर 2700 तक की जाएगी। महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन करने के बाद गहलोत ने कहा कि महंगाई बहुत तेज मार कर रही है। इसलिए हमने गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के सस्ते किए हैं, क्योंकि ये वो लोग हैं जो सिलेंडर अब भी नहीं खरीद नहीं पा रहे हैं। हम चाहते हैं कि भारत सरकार को भी महंगाई से राहत देने के लिए आगे आना चाहिए।
देश के पहले ऐतिहासिक 'महंगाई राहत कैंप' का उद्घाटन समारोह, महापुरा (जयपुर) https://t.co/tY5n5nHFae
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 24, 2023
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविर में अलग-अलग योजनाओं के लिए लगाए गए अलग-अलग स्टॉल पर जाकर जायजा लिया और कर्मचारी अधिकारियों से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सबसे ज्यादा श्रम विभाग और महिला अधिकारिता विभाग की स्टॉल पर समय दिया और महिला अधिकारिता विभाग की स्टॉल पर सैनेटरी नैपकिन को लेकर पूछा कि सैनेटरी नैपकिन घर-घर जा रही है नहीं? इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने मुख्य सचिव उषा शर्मा को भी निर्देश दिया कि सेनेटरी नैपकिन के मामले में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। सेनेटरी नैपकिन वाली उड़ान योजना बहुत बड़ी योजना है। महंगाई राहत शिविर, सभी वार्डों, ग्राम पंचायतों और सार्वजनिक स्थलों पर शुरू किए गए हैं।
LIVE: महंगाई राहत रैली | महापुरा, जयपुर | #MehngaiRahatCamp https://t.co/hnN75qRzQy
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 24, 2023
महंगाई राहत शिविरों में इन दस योजनाओं के लिए किया जाएगा रजिस्ट्रेशन
1- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेन्डर
2- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
3- मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
4- मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट
5- मनरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार
6- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर
7-सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि
8-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए
9-मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए
10- मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपए का बीमा कवर
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
महंगाई राहत शिविरों में 10 योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अपने साथ जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, बिजली का बिल, गैस कनेक्शन पासबुक सहित संबंधित योजनाओं से जुड़े दस्तावेज लाने होंगे।