Aapka Rajasthan

Bharatpur Protest: भरतपुर में आरक्षण और सैनी समाज के नेताओं की रिहाई की मांग पर चक्का जाम जारी, आज रात 12 बजे तक इन जगहों पर इंटरनेट बंद

 
Bharatpur Protest: भरतपुर में आरक्षण और सैनी समाज के नेताओं की रिहाई की मांग पर चक्का जाम जारी, आज रात 12 बजे तक इन जगहों पर इंटरनेट बंद

भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान के भरतपुर जिले में एक बार फिर आरक्षण मांग की चिंगारी सुलगती नजर आ रहीं है। माली सैनी शाक्य मार्य व कुशवाहा समाज के लोग तीन दिन से 12 प्रतिशत आरक्षण एवं अपने नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर नेशनल हाईवे स्थित अरौंदा के पास रास्ते को जाम किए आंदोलनरत हैं। प्रशासन के लगातार उन्हें अपना आंदोलन समाप्त कर सरकार से वार्ता करने के लिए समझा रहा है। अब आंदोलनकारियों की मुख्य मांग है कि फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी सहित सभी लोगों को छोड़ा जाए। भरतपुर जिला संभागीय आयुक्त सांवर मल वर्मा ने हालात देखते हुए वैर, भुसावर और नदबई कस्बों में नेटबंदी को बढ़ाकर आज सोमवार रात 12 बजे तक कर दी गई है।

प्रदेश में फिर बेकाबू होता कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 400 के पार

01


आंदोलनकारियों की मुख्य मांग है कि फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी सहित सभी लोगों को छोड़ा जाए। इसके अलावा एडवाइजरी बोर्ड के बजाए लवकुश बोर्ड गठित किया जाए, जिसमें अध्यक्ष, मेंबर और डेवलपमेंट के लिए फंड हो, समाज के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण दिया, क्योंकि प्रदेश में समाज की जनसंख्या 12 प्रतिशत से ज्यादा है। रोहिणी कमीशन के जरिए समाज का सर्वे करवाया जाए। प्रशासन की लगातार समझाइश के बाद देर शाम फुले आरक्षण संघर्ष समिति सह संयोजक पप्पू भाई प्रधान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर अपनी बात रखी। जिला कलेक्टर ने उच्चाधिकारियों को प्रतिनिधिमंडल की बात रखने की बात कही है। अभी आंदोलनकारी आंदोलन पर बैठे हैं। रास्ता अभी भी जाम है। हालांकि प्रशासन और आंदोलनकारी दोनों चाहते हैं कि मामला सुलझ जाए।

राजस्थान में सीएम गहलोत आज करेंगे महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ, इन 10 योजनाओं के लिए किया जाएगा रजिस्ट्रेशन

01

हिरासत में लिए सैनी समाज के नेताओं को रिहा करने की मांग को लेकर समाज का प्रतिनिधि मंडल रविवार रात 8 बजे जिला कलेक्टर आलोक रंजन से मिला और ज्ञापन सौंपा। फुले आरक्षण संघर्ष समिति सह संयोजक पप्पू भाई प्रधान की अगुवाई में मुलाकात हुई। पप्पू भाई प्रधान ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कहा कि सीएम से बात होने के बाद वे ज्ञापन देने आए हैं। सीएम से फोन पर बात हुई थी। उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात कही। बैठकर बात करने की बात भी कही। सीएम ने कहा कि ज्ञापन दीजिए, फिर जैसी भी बात होगी आपको अवगत करा देंगे। सीएम जननायक हैं, हमारी बात क्यों नहीं सुनेंगे। ज्ञापन देने के बाद हाईवे पर चक्काजाम रहेगा या नहीं, इस बारे में बता देंगे। सीएम से बात हो गई, अब जल्द ही कोई रास्ता निकलेगा।