Mehngai Rahat Camp: सीएम गहलोत ने महंगाई राहत कैंप पंजीकरण पोर्टल किया लांच, आज से प्रदेशभर में शुरू होंगे महंगाई राहत कैंप
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आज से महंगाई राहत कैंप की शुरुआत की जा रहीं है। इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर महंगाई राहत कैंप के पंजीकरण पोर्टल व वेबसाइट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में प्रदेशवासियों को अधिकतम राहत देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
राहत का ऐतिहासिक आगाज़!
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 23, 2023
बचत, राहत, बढ़त को नया आयाम देते हुए अव्वल राजस्थान के संकल्प के साथ आज महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन पोर्टल व वेबसाइट का शुभारंभ किया।
मुझे विश्वास है कि लाभ के इस महोत्सव में आप सभी की सहभागिता मिशन 2030 को बल प्रदान करेगी। pic.twitter.com/eOwF7SLYbO
इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार का ध्येय है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे। पंजीकरण पोर्टल व वेबसाइट के माध्यम से आमजन का इन योजनाओं से जुड़ाव सुनिश्चित किया जा सकेगा तथा उन्हें योजनाओं के लाभ एवं उद्देश्य के बारे में जागरूक किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने आमजन से आह्वान किया कि महंगाई राहत शिविरों में भाग लेकर अपने हक का लाभ लें तथा इन शिविरों को सफल बनाएं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत कैंप की दिशा-निर्देश पुस्तिका का विमोचन भी किया है।
महंगाई से राहत देने और हर जरूरतमंद तक स्कीमों का फायदा पहुंचाने के लिए हम महंगाई राहत कैंप लगा रहे हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 24, 2023
केन्द्र सरकार राहत वाली हमारी इन 3 योजनाओं को देशभर में लागू करे-
➡️ 500 रुपये में गैस सिलेंडर
➡️ 25 लाख का चिरंजीवी बीमा
➡️ लंपी से मृत गाय पर 40,000 रुपये आर्थिक सहायता pic.twitter.com/Fp0TIhJc5w
बता दे कि महंगाई राहत कैंप से सभी जरूरतमंद परिवारों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर महंगाई से राहत दिलाई जाएगी। इसके लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रदेशभर में महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। कैंपों में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा, जिससे बढ़ती महंगाई की मार से राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री गहलोत आज सांगानेर की ग्राम पंचायत महापुरा में महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ करेंगे।