Aapka Rajasthan

Mehngai Rahat Camp: सीएम गहलोत ने महंगाई राहत कैंप पंजीकरण पोर्टल किया लांच, आज से प्रदेशभर में शुरू होंगे महंगाई राहत कैंप

 
Mehngai Rahat Camp: सीएम गहलोत ने महंगाई राहत कैंप पंजीकरण पोर्टल किया लांच, आज से प्रदेशभर में शुरू होंगे महंगाई राहत कैंप

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आज से महंगाई राहत कैंप की शुरुआत की जा रहीं है। इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर महंगाई राहत कैंप के पंजीकरण पोर्टल व वेबसाइट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में प्रदेशवासियों को अधिकतम राहत देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

राजस्थान में सीएम गहलोत आज करेंगे महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ, इन 10 योजनाओं के लिए किया जाएगा रजिस्ट्रेशन

01


इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार का ध्येय है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे। पंजीकरण पोर्टल व वेबसाइट के माध्यम से आमजन का इन योजनाओं से जुड़ाव सुनिश्चित किया जा सकेगा तथा उन्हें योजनाओं के लाभ एवं उद्देश्य के बारे में जागरूक किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने आमजन से आह्वान किया कि महंगाई राहत शिविरों में भाग लेकर अपने हक का लाभ लें तथा इन शिविरों को सफल बनाएं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत कैंप की दिशा-निर्देश पुस्तिका का विमोचन भी किया है। 

भरतपुर में आरक्षण और सैनी समाज के नेताओं की रिहाई की मांग पर चक्का जाम जारी, आज रात 12 बजे तक इन जगहों पर इंटरनेट बंद

01


बता दे कि महंगाई राहत कैंप से सभी जरूरतमंद परिवारों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर महंगाई से राहत दिलाई जाएगी। इसके लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रदेशभर में महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। कैंपों में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा, जिससे बढ़ती महंगाई की मार से राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री गहलोत आज सांगानेर की ग्राम पंचायत महापुरा में महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ करेंगे।