Kirori Meena Protest: बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा अब शहीद स्मारक पर देंगे धरना, आज समर्थकों के साथ किया जयपुर कूच
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में भर्ती परीक्षा में हो रहें पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पिछले 12 दिनों से धरने पर बैठे बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा अब जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना देंगे। इसे लेकर आज बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने अपने समर्थको के साथ जयपुर शहर की तरफ कूच किया है। इस दौरान छात्रों के साथ घाट की गुणी टनल में घुसने से कुछ देर के लिए रास्ता अवरुद्ध हो गया। उसके बाद खुद पुलिस प्रशासन के आलाअधिकारी राजीव पचार ने कमान संभालते हुए अवरुद्ध रास्ता खुलवाया है।
कोटा नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

CHA…CHA…CHA और हुंकार भरते हुए बाबा के साथ! लग रहा है जैसे जयपुर में सैलाब आने वाला है@DrKirodilalBJP pic.twitter.com/RFBOiPmTpC
— Madan lal Kalal (@MadanKalal) February 4, 2023
डीसीपी नॉर्थ जयपुर राजीव पचार बिना लाठीचार्ज के ही समझाइश से सांसद किरोड़ी लाल मीणा और समर्थकों को बिठाया है। उसके बाद किरोड़ी लाल मीणा और उनके समर्थक सुरंग के बाहर लोन में बैठ गए. इस दौरान पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर किरोड़ी लाल मीणा से समझाइश के प्रयास किए। हालांकि सुलह के लिए वार्ता के बाद भी जब पुलिस प्रशासन से सहमति नहीं बनी तो किरोड़ीलाल मीणा अपने समर्थकों के साथ शहीद स्मारक के लिए रवाना हो गए है।

सुरंग में बेरोजगारों का सैलाब!! @DrKirodilalBJP pic.twitter.com/T9DLaL2oVN
— Madan lal Kalal (@MadanKalal) February 4, 2023
जिसके बाद अब सांसद किरोड़ी लाल मीणा अब अपने समर्थकों के साथ शहीद स्मारक पर धरना देंगे। हालांकि, इस दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नर ने समझाइश की कोशिश की थी लेकिन सहमति नहीं बन पाई। ऐसे में शाम 5 बजे गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव से एक बार फिर वार्ता होने की संभावना है। बता दें आरपीएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा से जयपुर की ओर कूच किया था, लेकिन पुलिस ने घाट की गुणी के पास ही इन्हें रोक दिया था। इसके बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा पिछले 12 दिनों से धरने पर बैठे है। सांसद किरोड़ी मीणा पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच और मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
