Aapka Rajasthan

Khatu Shyam Mela 2023: खाटू नगरी में गूंज रहे बाबा श्याम के जयकारे, आज बाबा श्याम के मेले का होगा समापान

 
Khatu Shyam Mela 2023: खाटू नगरी में गूंज रहे बाबा श्याम के जयकारे, आज बाबा श्याम के मेले का होगा समापान

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले में चल रहे बाबा श्याम का लक्खी मेला का आज समापन होने वाला है। खाटूश्याम के लक्खी मेले में एकादशी पर लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचे हैं। 85 दिन तक मंदिर बंद रहने के बाद इस बार मेले में काफी भीड़ है। एकादशी पर अभी तक करीब 13 लाख श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन कर चुके हैं। भीड़ को देखते हुए गुरुवार रात से 14 लाइन को भी खोल दिया गया था। सभी 14 लाइन भक्तों से भरी हुई हैं। इससे पहले शुक्रवार दोपहर 12 बजे बाबा नगर भ्रमण के लिए निकले थे। शाम पौने 7 बजे संध्या आरती हुई है। 

होली पर इन जिलों में लगाई गई धारा 144, बीजेपी ने जताया विरोध

01

बाबा श्याम का फाल्गुन मेला 22 फरवरी से भरा जा रहा है। मेले में करीब 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। एकादशी पर मुख्य मेला होता है। राजस्थान और दूसरे राज्यों से भी भक्त बड़ी संख्या में दर्शन करने आए हैं। कल एकादशी पर श्याम बाबा सजे-धजे रथ में विराजमान होकर करीब 2 घंटे तक पूरा नगर भ्रमण भी किया था। जिसके बाद वापस मंदिर आए थे। इस दौरान भक्तों ने जयकारे लगाकर उनका स्वागत किया। खाटू में चल रहे बाबा श्याम के लक्खी मेले में भक्तों का ताता लगा हुआ है और खाटू नगरी बाबा श्याम के जयकारों से गूंज रही है।

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी करेगी बड़ा प्रदर्शन, आज बीजेपी युवा मोर्चा सीएम आवास का करेंगे घेराव

01

नगर भ्रमण के लिए श्याम बाबा का खास शृंगार भी खास किया गया था। उन्हें सूखा मेवा, ऑरेंज कार्नेंशन फ्लावर, लेमन ग्रास, लाल गुलाब और विशेष इत्र से सजाया गया था। महंत मोहनदास महाराज ने बताया कि बाबा मंदिर चौक से रथ में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले थे। जो लोग मंदिर में बाबा का दर्शन नहीं कर पाते हैं। उन्हें दर्शन देने बाबा श्याम एकादशी पर नगर भ्रमण पर निकलते हैं। खाटूश्यामजी के दर्शन कर श्रद्धालु उपवास खोलते हैं। रथ यात्रा श्याम कुंड, रेवाड़ी वालों की धर्मशाला, बस स्टैंड होते हुए कबूतर चौक पहुंची। उसके बाद वापस मंदिर लौटे। द्वादशी को बाबा को खीर-चूरमे का भोग लगने के बाद आ द्वादशी को बाबा श्याम का मेला पूरा होगा।