Aapka Rajasthan

Jaipur डेढ़ घंटे में 2 इंच तेज बारिश, विजिबिलिटी 10 मीटर रह गई

 
Jaipur डेढ़ घंटे में 2 इंच तेज बारिश, विजिबिलिटी 10 मीटर रह गई

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  राजधानी में मानसून का मूड अचानक स्विंग हाे रहा है। दिनभर बूंदाबांदी के बाद शाम 6:30 बजे अचानक मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर काे जलमग्न कर दिया। बीच में बौछारें इतनी तेज थीं कि विजिबिलिटी घटकर महज 10 मीटर तक रह गई। सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है। करीब डेढ़ घंटे हुई तेज बारिश से मुख्य सड़काें पर 1 से 2 फीट तक पानी भर गया। बारिश रुकने के बाद ट्रैफिक खुला तो जाम लग गया।जेएलएन मार्ग पर सर्वाधिक 2 इंच बारिश रिकाॅर्ड हुई। टाेंक राेड, झालाना, मालवीय नगर, सांगानेर, गाेपालपुरा, दुर्गापुरा, मानसराेवर में काफी तेज बारिश हुई। वहीं, माैसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में 43 मिमी बरसात दर्ज की गई। जयपुर में अब तक 510.76 एमएम के मुकाबले 929 एमएम बारिश हाे चुकी है, जाे औसत से 81.88 फीसदी ज्यादा है।

डाउन स्ट्रीम एरिया खाली करने का अलर्ट जारी, त्रिवेणी 4 मीटर बही

बीसलपुर बांध काे लेकर अच्छी खबर है। बांध पूरा भर गया है। त्रिवेणी 4 मीटर तक बहने से पानी की आवक लगातार बनी हुई है। बीते 24 घंटे में 35 सेमी की आवक के साथ देर रात लेवल 315.35 आरएल मीटर तक पहुंच गया। बांध की कुल क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। इससे ऊपर लेवल जाते ही बांध के गेट खोल दिए जाते हैं। शुक्रवार को बांध के गेट खोलने की संभावना जताई जा रही है।बांध परियोजना प्रशासन ने डाउन स्ट्रीम एरिया के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। 25 साल पहले बने बीसलपुर बांध में 38.720 से ज्यादा आवक हाेते ही गेट खाेलकर बनास नदी में पानी निकासी की जाती है। अब तक 6 बार ओवरफ्लाे हुआ है और अगस्त माह में ही हुआ है। आखिरी बार दाे साल पहले अगस्त 2022 में बांध के गेट खाेले गए थे। पहली बार सितंबर में गेट खाेलने की संभावना है।

आगे क्या? 4-5 दिन सक्रिय रहेगा मानसून

पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र के साथ ही एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी व आंध्रप्रदेश, उड़ीसा क्षेत्र के ऊपर बन गया है। इसके असर से प्रदेश के पूर्वी जिलाें में अगले 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। इसके असर से दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी व अति भारी का अलर्ट है। 10 सितंबर से बारिश में कमी होने की संभावना है।

बूंदी में बाढ़ के हालात

प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दाैर जारी है। बीते 24 घंटे में बूंदी, भीलवाड़ा, कराैली, पाली, भरतपुर, सवाई माधाेपुर, टाेंक जिले में जाेरदार बरसात हुई। बूंदी जिले के नैनवा 6 इंच, भीलवाड़ा 5, भरतपुर में 5, कराैली 5 इंच तक पानी बरसा। बूंदी में लगातार तेज बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं।