Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में शुरू की चुनाव की तैयारियां, निर्वाचन विभाग 15 मई से करेगा ईवीएम की जांच शुरू

 
Rajasthan Assembly Election 2023: निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में शुरू की चुनाव की तैयारियां, निर्वाचन विभाग 15 मई से करेगा ईवीएम की जांच शुरू

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले और सभी राजनैतिक दल इसकी तैयारियों में जुट गए है। वहीं निर्वाचन आयोग भी राजस्थान में चुनावी तैयारियां शुरू कर चुका है। विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम की प्राथमिक स्तरीय जांच के संदंर्भ में मंगलवार को समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारियों, ईवीएम जिला नोडल अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, अतिरिक्त पर्यवेक्षकों तथा ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच से पहले की समस्त तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई है। 

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले इस सर्वे ने बताई लोगों की राय, मौजूदा विधायक उनकी उम्मीदों पर नहीं उतरे खरे

01

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग और भारत ईलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड से लगातार संवाद करते हुए यह अपेक्षा की जा रही है कि राजस्थान में 15 मई से ईवीएम  की प्राथमिक स्तरीय जांच का कार्य प्रारम्भ हो जाए। इस कार्य के सफल संपादन के लिए जिलों में टीमों का गठन किया जा चुका है। लगभग सभी जिलों में उनकी आवश्यकतानुसार ईवीएम पहुंचाई जा चुकी है, अन्य संबंधित सामग्री भी इस माह के अंत तक पहुंचा दी जाएगी। 

राजस्थान के मौसम ने फिर मारी पलटी, मौसम विभाग ने 12 जिलों में किया बारिश और आंधी का अलर्ट जारी

01

कार्यशाला में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जिलों को ईवीएम से जुड़ी सम्पूर्ण प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने, राजनैतिक दलों की सहभागिता सुनिश्चित करने, मीडिया को समयानुसार सूचित करने करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आम जन के साथ 75 लाख नव मतदाताओं को ईवीएम से जुड़ी भ्रांतियों और मिथकों को दूर करने के लिए वृहद और सूक्ष्म स्तरीय योजना का निर्माण किया जाये। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के समस्त निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी दिये। वर्कशॉप से पहले राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स सुरेन्द्र जैन ने जिला ईवीएम नोडल अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले समस्त कार्यों के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया भी बतायी। कार्यशाला में राज्य के सभी जिलों से प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया है।