Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले फिर पीएम मोदी का आज राजस्थान दौरा, दौसा में बड़ी जनसभा को करेंगे संबोधित

 
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले फिर पीएम मोदी का आज राजस्थान दौरा, दौसा में बड़ी जनसभा को करेंगे संबोधित

दौसा न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल दिसबंर माह में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। ऐसे में बीजेपी अब चुनावी मोड़ में आ गई है। वहीं राजस्थान में विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी के दिग्गज नेता राजस्थान का दौरा कर बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे है। इसी कड़ी आज एक बार फिर पीएम मोदी राजस्थान के दौरे पर आ रहे है। आज पीएम मोदी राजस्थान के दौसा जिले में बड़ी जनसभा को संबोधित कर राजस्थान के पूर्वी जिले के वोटर्स को साधने की कोशिश करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दौसा के धनवाड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए बीजेपी के कई नेता अपनी ताकत दिखाने के लिए जुटे हुए हैं।

बजट पेश करने के बाद सीएम गहलोत ने की प्रेसवार्ता, कहा— बजट भाषण में विपक्ष की ओर से बात का बनाया बतंगड़

01


पीएम मोदी के आने से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया देर रात व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे है। दौसा जिले को डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का गढ़ कहा जाता है। ऐसे में दौसा के पूर्व सांसद और राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पीएम मोदी के दौरे को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। उन्होंने पूरे दौसा जिले में जनसंपर्क कार्यक्रम किया है। उन्होंने पीएम की सभा में आने के लिए लोगों से कहा है। पीएम मोदी की सभा कई मायनों में अलग होने वाली है। किरोड़ी लाल मीणा पूर्वी राजस्थान में मजबूत नेता माने जाते हैं। इस जनसभा को सफल बनाने के लिए मीणा और पूनिया ने पूरी ताकत झोंक दी है। पिछले  विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ था। इस बार उसकी भरपाई के लिए ये बेहद अहम जनसभा होगी।

सीएम गहलोत ने चुनावी साल में किया लोकलुभावना बजट पेश, यह 5 बड़ी घोषणाएं बदल सकती चुनावी पासा

01


बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धनावड में होने वाली विशाल जनसभा के संदर्भ में सिकराय विधानसभा क्षेत्र के सिकंदरा कस्बे में आमजन को पीले चावल देकर जनसभा में आने की विनम्र अपील की है। इसके बाद उन्होंने जनसंपर्क कार्यक्रम भी किए हैं। वहीं सतीश पूनिया देर रात तक तैयारियों को लेकर डटे रहे है।पूनिया ने दौसा में पार्टी के वॉर रूम से पूर्वी राजस्थान के जिलों में पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से फोन पर संवाद कर तैयारियों का फीडबैक भी लिया है। पीएम मोदी की राजस्थान में इस साल की भीलवाड़ा के बाद यह दूसरी जनसभा होगी। पीएम मोदी दौसा जिले में जनसभा कर पूर्वी राजस्थान के मीणा और गुर्जर वोटर्स को साधने के लिए आज जनसभा करेगे। बता पीएम मोदी दौसा जिले में दिल्ली मुबंई एक्सप्रेसवे का आज उद्घाटन कर राजस्थान को बड़ी सौगात देंगे।