Aapka Rajasthan

Cricket Match Satta: जयपुर में आईपीएल मैच पर सट्‌टे लगाते 4 गिरफ्तार, मुहाना पुलिस मामले की जांच में जुटी

 
Cricket Match Satta: जयपुर में आईपीएल मैच पर सट्‌टे लगाते 4 गिरफ्तार, मुहाना पुलिस मामले की जांच में जुटी

जयपुर न्यूज डेस्क। आईपीएल मैच पर सट्‌टे की खाईवाली करते डीएसटी साउथ और मुहाना थाना पुलिस ने चार बदमाशों के रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने 70 लाख रुपए की हिसाब की डायरी जब्त की है। वहीं, साढ़े चार लाख रुपए नगद,दो लग्जरी कार भी पुलिस ने सीज कर ली हैं। डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने आईपीएल क्रिकेट सीरीज में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सट्टे खिलाने की सूचनाएं लगातार प्राप्त हो रही थी। जिनके खिलाफ कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारीयों को निर्देश दिये गये थे। मुखबिर से जानकारी मिली की मुहाना इलाके में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा हैं। सटोरीयों के खिलाफ एक्शन करने के लिए डीएसटी साउथ टीम और मुहाना थाना पुलिस को मौके पर भेजा गया। इस दौरान पुलिस को मौके पर कमलेश शर्मा उर्फ कल्याण, सीताराम शर्मा उर्फ सीसी, लोकेश, प्रेम कुमार शर्मा मिले जिन्हें पकड़ा गया है।

सैनी समाज आंदोलन के नेता मुरारी लाल सैनी को किया रिहा, आंदोलन स्थल पर पहुंचकर की हाईवे खाली करने की अपील

01

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह आईपीएल क्रिकेट सीरीज में आरसीबी व राजस्थान रॉयल टीम के क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहे थे। ये बदमाश लोगों को अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर क्रिकेट मैंच पर सट्‌टा लगवाते थे। ये लोग मोबाइल में क्रिकेट मैच का स्कोर देखते व रिकॉर्ड रहते हैं। ये बदमाश टीमों के नाम कोड रूप में लिखते है। बदमाशों की ऑनलाइन सट्टा आईडी में 65 लाख रुपए बैलेंस मिला। पुलिस को इन सटोरियों के पास से सट्टा रकम 4,49000 रुपए नगद, सट्टा प्रक्रिया में उपयोग लिये जा रहे कुल 11 मोबाइल,दो केलकुलेटर, एक नोट गिनने की मशीन टीवीएस कम्पनी, सटटे के हिसाब किताब की कुल 13 नोट बुक, सटटा रकम को ग्राहकों से लाने व ले जाने के उपयोग में ली जाने वाली कार थार और कीया सेल्टोस काम में ली गई है। 

प्रदेश में सरपंचों का विरोध प्रदर्शन जारी, आज से महंगाई राहत कैंप का किया बहिष्कार

01

पुलिस ने कमलेश शर्मा उर्फ कल्याण पुत्र महादेव शर्मा, जाति बागडा ब्राह्मण उम्र 30 साल निवासी ग्राम केश्यावाला बाना मुहाना जिला जयपुरा, सीताराम शर्मा उर्फ सीसी पुत्र रामस्वरूप जाति बागडा ब्राहम्ण उम्र 38 साल निवासी ग्राम केश्यावाला थाना मुहाना जिला जयपुर |लोकेश पुत्र लादूराम शर्मा, जाति बागडा ब्राह्मण, उम्र 28 साल निवासी ग्राम चन्दलाई थाना शिवदासपुरा जिला जयपुर हाल किरायेदार म.न. 123 विनायक बिहार केश्वावाला थाना मुहाना जिला जयपुर। प्रेम कुमार शर्मा पुत्र तेजाराम जाति बागडा ब्राह्मण उम्र 53 साल निवासी म.न. 101 सिद्धार्थ नगर थाना को गिरफ़्तार किया गया है।