Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: धौलपुर में युवती के साथ बदमाशों ने किया गैंगरेप, हथियारों के बल पर युवती के साथ की हैवानियत

 
Rajasthan Breaking News: धौलपुर में युवती के साथ बदमाशों ने किया गैंगरेप, हथियारों के बल पर युवती के साथ की हैवानियत

धौलपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर धौलपुर जिले से सामने आई है। धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र में युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। यहाँ पशुओं के लिए चारा लेने गई 18 साल की युवती के साथ तीन दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। आरोपियों ने युवती पर धारदार हथियार से हमला भी किया और फिर धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने  डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर बुलाकर हालात का जायजा लिया है। परिजनों ने अज्ञात तीनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर इसकी जाँच शुरू कर दी है। 

कोटा में युवती से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया बसेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। परिजनों ने आज सामूहिक दुराचार का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी 18 साल की बेटी 28 अगस्त 2022 की शाम  खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। युवती के पीछे परिवार की तीन अन्य महिलाएं भी गईं हुईं थीं। युवती परिवार की अन्य महिलाओं से आगे निकल गई थी। इसी दौरान रास्ते में बैठे तीन नकाबपोश युवक जबरन युवती को जंगल में खींच ले गए। रिपोर्ट में बताया कि तीनों आरोपियों ने युवती से गैंगरेप किया। युवती के चिल्लाने पर बदमाश ने उसपर धारदार हथियार से हमला भी किया है।  युवती के चीखने पर परिवार की तीन महिलाएं भी पहुंच गईं। आपत्तिजनक हालत में युवती को देख परिजनों के होश उड़ गए। घटना की खबर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय बसेड़ी पुलिस थाने में अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया है। 

प्रदेश में बढ़ते लंपी संक्रमण के बीच पशुधन सहायकों ने किया आज से अनिश्चितकालीन अवकाश, सरकार के सामने रखी अपनी 11 सूत्री मांगे

01

 एसपी ने बताया कि युवती का पर्चा बयान पुलिस ने लिया है।  आज जंगल में पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया गया है। डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाकर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। साइबर सेल एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर इलाकों में रवाना की गई हैं। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने बताया है कि हथियारों के बल पर ही युवती के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया गया है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। इस वक्त युवती का किसी निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।