Aapka Rajasthan

Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले फिर होगी जमकर बरसात, मौसम विभाग ने इन जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट जारी

 
Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले फिर होगी जमकर बरसात, मौसम विभाग ने इन जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेशभर में भाद्रपद मास के आखिरी दिनों में मानसून का तीसरा और अंतिम दौर प्रदेश में पूरी तरह से मेहरबान रहेगा। एक बार फिर से आठ सितंबर के बाद विभिन्न जिलों में बारिश होगी। इसके साथ ही प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक सितंबर में भी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। फिलहाल कोई विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में गर्मी और उमस से आमजन परेशान हैं। वर्तमान में अधिकांश जिलों में मौसम साफ होने से तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। इधर गुरूवार शाम के बाद शुक्रवार सुबह भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। 

अध्यक्ष पद को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम पायलट का बड़ा बयान, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

मौसम केन्द्र नई दिल्ली के मुताबिक सितंबर के दूसरे सप्ताह से ही सामान्य से कहीं अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इसमें उत्तर प्रदेश, पश्चिमी दक्षिणी हिस्सा, मध्यप्रदेश, उत्तरी व पूर्वी हिस्सा और राजस्थान पूर्वी व के हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश से अतिभारी बारिश हो सकती है। वर्तमान समय में मानसून की ट्रफ लाइन अभी उत्तर पूर्वी हिस्से में बनी हुई, जो छह से सात सितम्बर से दक्षिण पश्चिमी की ओर शिफ्ट होने की संभावना है। ऐसे में राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून का दौर एक बार फिर से सक्रिय होगा। इसके साथ ही अब हवाओं का रूख अब धीरे-धीरे बदलने के साथ ही पश्चिमी से पूर्वी की ओर हवाएं चलेगी।

पायलट कैंप के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के बयान पर पीसीसी चीफ डोटासरा का पलटवार, कहा- पार्टी में सबके लिए अनुशासन जरूरी

01

हाड़ौती अंचल में फिर आ सकती है आफत-

मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़, बारां व भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर के पूरे हिस्से में बारिश होगी। जबकि जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश का दौर चलेगा। इससे पहले झालावाड़, कोटा सहित आसपास की जगहों पर बाढ़ से जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यत हैं। ऐसे में एक बार फिर से आमजन के लिए भारी बारिश परेशानी का कारण बन सकती है। ऐसे में मानसून की विदाई से पहले प्रदेश फिर से तरबतर होगा। बीकानेर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर में थोड़ी कम बारिश होने का अनुमान है।