Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:अध्यक्ष पद को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम पायलट का बड़ा बयान, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.....
सीएम गहलोत को अध्यक्ष बनाए जाने के दावे पर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बड़ा बयान भी सामने आया है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी के सभी नेता आलाकमान के निर्देशों का पालन करेंगे। पायलट ने कहा कि राजनीति में जो दिखता है वह होता नहीं, इसलिए इंतजार कीजिए, सब सामने आएगा।
राजधानी जयपुर में आज राजस्थान पुलिस दीक्षांत समारोह को आयोजन किया गया है। जिसमें सीएम अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए है। राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में पुलिस उपनिरीक्षक व प्लाटून कमाण्डर संयुक्त बैच 2021 के दीक्षांत परेड समारोह में सीएम गहलोत ने श्रेष्ठ प्रशिक्षुओं को पारितोषिक वितरण एवं पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक देकर सम्मानित भी किया है।
राजस्थान में फिर बढ़ने लगा बिजली संकट, प्रदेश की 5 सुपर क्रिटिकल इकाईयों में उत्पादन हुआ बंद
राजस्थान में एक बार फिर बिजली का संकट गहराता जा रहा है। बारिश से पहले जैसे तैसे कोयले की आपूर्ति कर बिजली इकाइयों से काम चलाया जा रहा था। कभी बिजली कटौती की जा रही थी तो कभी उद्योगों को कम बिजली दी जा रही थी। गर्मी का मौसम तो जैसे तैसे बीत गया लेकिन अब बारिश के बाद फिर से बिजली संकट गहराने की तैयारी हो चली है।
सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। सड़कों के विकास में राजस्थान ने एक और कदम बढ़ा दिया है। सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने आज प्रदेश भर में 3324 करोड़ की लागत और 3063 किलोमीटर लंबाई की 113 सड़कों,पुलों-आरओबी के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
बूंदी में बदमाशों ने काटे वृद्धा के पैर, चांदी के कड़े लूटकर हुए फरार
बूंदी जिले में गुरुवार देर रात बदमाशों ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने एक वृद्धा की कड़ा लूटने के लिए उसके पैर काट दिए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
NCRB Report 2021: नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा की दृष्टि से राजस्थान बेहतर प्रदेश- एडीजी क्राइम
एनसीआरबी की ओर से 2021 में हुए आपराधिक आंकड़ों के रिकॉर्ड जारी हुए हैं।एनसीआरबी के इस आंकडे़ के अनुसार राजस्थान में महिलाओं के साथ अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने नाबलिग बच्चियों की सुरक्षा के मामले में राजस्थान को बेहतर बताया है।
पायलट कैंप के विधायक को डोटासरा की दो टूक, पार्टी से बड़ा कोई नहीं...न मैं न गहलोत
पायलट कैंप के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के बयान पर पीसीसी चीफ डोटासरा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पार्टी के सिंबल पर चुनाव जीतकर आता है, उसको पार्टी के नियम के अनुरूप ही चलना होगा, क्योंकि पार्टी से बड़ा न तो अशोक गहलोत हैं और न ही गोविंद सिंह डोटासरा है।
आरसीए की अपील निस्तारित, कोर्ट ने कहा-लोकपाल निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र
नागौर और श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघ की आरसीए से संबद्धता को लेकर हाईकोर्ट की एकलपीठ के निर्णय पर आरसीए की अपील को कोर्ट ने निस्तारित कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में लोकपाल निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं।
जोधपुर की बेटी सुहासिनी ने रचा इतिहास, केंद्रीय मंत्री पिता का सीना हुआ चौड़ा
राजस्थान के जोधपुर की बेटी सुहासिनी ने ब्रह्मपुर और सिंधु नदी के दुर्गम ऊंचे स्थानों पर रॉफ्टिंग अभियान को एक बार में पूरा कर इतिहास रचा है। रॉफ्टिंग का ये सफर गंगा, ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदीं के दुर्गम ऊंचे स्थानों पर ऑक्सीजन की बहुत कमी और खतरनाक चट्टानों वाला है।
महंगाई रैली पर हुई चर्चा, PCC चीफ डोटासरा ने 'माकन साहब' से किया निवेदन
कांग्रेस केन्द्र सरकार की नीतियों को घेरते हुए आगामी 4 सितंबर को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रही है। कांग्रेस शासित प्रदेश में इसे लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं। इस महारैली में राजस्थान से उम्मीदें कई हैं और ये उम्मीदें संख्या जुटाने को लेकर हैं। रैली और तमाम मुद्दों पर चर्चा के लिए राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन जयपुर दौरे पर आए है।