Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics:पायलट कैंप के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के बयान पर पीसीसी चीफ डोटासरा का पलटवार, कहा- पार्टी में सबके लिए अनुशासन जरूरी

 
Rajasthan Politics:पायलट कैंप के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के बयान पर पीसीसी चीफ डोटासरा का पलटवार, कहा- पार्टी में सबके लिए अनुशासन जरूरी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आगामी विधानसभा 2023 के चुनावों से पहले संगठन में बडा बदलाव देखने को मिल सकता है। कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजस्थान की राजनीति में हलचल मची हुई है। इसी बीच पायलट कैंप के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के बयान से कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह की झलक फिर से देखने को मिली है। जिसके चलते पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान देखने को मिला है। पीसीसी चीफ डोटासरा ने वेद प्रकाश सोलंकी के बयान पर निशाना साधाते हुए कहा कि कांग्रेस में पार्टी से बड़ा कोई नहीं है। कौन क्या कहता है और क्या करता है, पार्टी उस पर नजर जरूर रखती है। 

राजस्थान पुलिस दीक्षांत समारोह में सीएम गहलोत हुए शामिल, प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियो को पदक देकर किया सम्मानित

01

पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि किसने क्या कहा, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन जो भी व्यक्ति पार्टी के सिंबल पर चुनाव जीत कर आता है, वह चाहे कितना भी बड़ा जनप्रतिनिधि हो, सबके लिए पार्टी के नियम एक समान हैं। जो भी यह नियम तोड़ेगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति पार्टी के लिए अच्छा काम करता है तो उसे इनाम दिया जाएगा और जो व्यक्ति पार्टी के खिलाफ काम कर रहा है उसे सजा मिलेगी। बता दे कि सचिन पायलट खेमे के कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने एक बयान देते हुए कहा था कि उनकी निष्ठा कांग्रेस पार्टी से नहीं, बल्कि सचिन पायलट से है। इस बयान को लेकर सवाल के जवाब में गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी से बड़ा कोई नहीं वाली बात कही है। 

अध्यक्ष पद को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम पायलट का बड़ा बयान, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

02

वही पीसीसी चीफ डोटासरा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए मोदी सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा पर आरोप लगाते हुए डोटासरा ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार लोकतंत्र को अपवित्र कर रही है, क्योंकि लोकतंत्र में जो चुनकर आता है, उसे 5 साल सत्ता में रहने का अधिकार है। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ईडी-सीबीआई जैसी सरकारी एजेंसियों के माध्यम से नेताओं को डरा और धमका रही है।