Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में सात दिन पहले द्रव्यवती नदी में कूदकर महिला एईएन के सुसाइड मामले में नया मोड़

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में सात दिन पहले द्रव्यवती नदी में कूदकर महिला एईएन के सुसाइड मामले में नया मोड़

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है।राजधानी जयपुर में सात दिन पहले द्रव्यवती नदी में कूदकर महिला एईएन के सुसाइड मामले में नया मोड़ आया है। मौत से पहले ससुरालवालों ने इंजीनियर बहू को पीटा था। सुसाइड से पहले उसने अपने पिता को फोन कर कहा था कि जेठ-जेठानी ने उसे 30-40 थप्पड़ मारे और बीच-बचाव की जगह सास-ससुर ने भी उसकी पिटाई की थी। महिला के पिता ने बेटी को खुदखुशी करने के लिए उकसाने और जान से मारने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।

जोधपुर में 15 साल की नाबालिग के साथ कजन भाई ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ मामले का खुलासा

01

महिला के पिता ने बताया है कि मारपीट के बाद मधुबाला ने अपने पिता को फोन कर कहा भी था कि ये लोग मुझे जान से मार देंगे। ये आरोप मधुबाला के पिता ने लगाया है। मधुबाला के पिता ने बताया है। बेटी की शिकायत पर मैंने उसके ससुराल वालों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने माफी मांगी, लेकिन हमारे जाने के बाद दोबारा मारपीट की है। उन्होंने जयपुर के महिला थाना में मधुबाला के ससुराल वालों पर मामला दर्ज कराया है। अलवर के शिवाजी पार्क में रहने वाले मधुबाला के पिता सोहन सिंह ने बताया कि बेटी मधुबाला सूरतगढ़ थर्मल प्लांट पर एईएन के पद पर पदस्थ थी। उसका पति तरुण पटना, बिहार में कंपाउंडर के पद पर था। गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में अलग-अलग राज्यों में ड्यूटी के बावजूद दोनों खुश थे। मधुबाला अक्सर पति तरुण से मना करती थी कि वह जयपुर मिलने ना आए।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे उदयपुर, मृतक कन्हैयालाल के परिजनों से की मुलाकात

02

मृतक महिला के पिता ने ससुरालवालों पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। इससे पहले इस मामले को पति और पत्नी में ट्रांसफर को लेकर झगड़ा बताया गया था। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस अब दोबारा जांच शुरू करेंगी।