Rajasthan Breaking News: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे उदयपुर, मृतक कन्हैयालाल के परिजनों से की मुलाकात
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उदयपुर पहुंचे है। उदयपुर पहुंच कर मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने मृतक कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात की है और उनको सांत्वना भी दी है। बता दें कि दर्जी कन्हैया लाल की मौत से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है, लेकिन आरोपियों के भाजपा नेताओं के साथ फोटो वायरल होने के बाद दिल्ली तक राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस नेता लगातार ऐसे कई फोटो वायरल कर रहे हैं, जिनमें आरोपी भाजपा नेताओं के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वजह से भाजपा नेता ट्रोल भी हो रहे हैं।
आज स्व. कन्हैयालाल जी के परिजनों से उदयपुर में मुलाकात कर उनका दर्द साझा किया।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 4, 2022
परिवार जिस संताप में है उसकी थाह लेना कठिन है किंतु यह समय उनका साथ देने का है। #Udaipur#Rajasthan pic.twitter.com/fIWiiWVNyr
उदयपुर में हुए हत्याकांड के बाद बिगडे माहौल के बीच सोमवार को कर्फ़्यू में ढील के साथ ही भाजपा नेताओं ने वहां जाने की घोषणा कर दी है। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया तो पहले ही वहां मोर्चा संभाले हुए हैं, अब भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अन्य कई नेता भी आज और कल उदयपुर पहुंचेंगे। इसी कड़ी में आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मृतक के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे है। इस दौरान उन्होने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि इस घटना के लिए राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है। अब इस मामले की जांच एनआईए के द्वारा की जा रहीं है। इस हत्याकांड़ में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जायेंगा।
जोधपुर में 15 साल की नाबालिग के साथ कजन भाई ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ मामले का खुलासा
हम सभी कन्हैयालाल जी के परिवार को परोक्ष- अपरोक्ष अपना समर्थन दर्शाएं और शांति के वातावरण को सुनिश्चित करें।#Udaipur#Rajasthan pic.twitter.com/sX0HVhIYSl
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 4, 2022
बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी उदयपुर जाने की घोषणा की और जल्द ही वे उदयपुर पहुंचने वाले है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार वे 5 जुलाई को उदयपुर जाएंगे और वहां मृतक कन्हैया लाल के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मृतक के परिवार से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे शाम को नाथद्वारा जाएंगे। जहां 6 जुलाई को राजसमंद में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे।