Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: दौसा में फैक्ट्री में भीषण आग, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: दौसा में फैक्ट्री में भीषण आग, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में...

दौसा में अवैध थर्माकोल फैक्ट्री में भीषण आग, आग पर काबू पाने के प्रयास जारी

दौसा जिले के नेशनल हाईवे स्थित पीपलखेड़ा गांव के समीप थर्माकोल फैक्ट्री में आज तड़के 4 बजे अचानक आग लग गई। यह आग इतनी भीषण है कि करीब 15 से 20 किमी तक धुआं का गुब्बारा दिखाई दे रहा है। आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री के अंदर तीन से चार दर्जन मजदूरों के फंसे है। इस वक्त आग बुझाने के प्रयास जारी है।


पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इसको लेकर राजस्थान में राजधानी जयपुर, चुरू, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया है। कल जुम्मे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज की ओर से राज्यभर विरोध प्रदर्शन किया गया है। 


राजस्थान राज्य सभा चुनाव में सीएम गहलोत का चला जादू, कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों को मिली जीत

राज्य सभा के परिणामों कर घोषणा की जा चुकी है और इस घोषणा के साथ ही एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत का जादू दिखाई दिया है। सीएम अशोक अशोक ने अपने तीनों प्रत्याशियों को राजस्थान के बाहर के नेता होने बावजूद जीत दिलाई है। 


सीकर में वकील के आत्मदाह मामले में प्रशासन से तीसरे दौर की वार्ता हुई विफल, आज से दूसरे दिन भी धरना जारी

राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला में वकील हंसराज मावलिया के आत्मदाह के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में वकीलों और जनप्रतिनिधियों अनिश्चित कालीन आंदोलन की शुरूआत कर दी है। अपनी मांगों को लेकर खंडेला में एसडीएम ऑफिस के बाहर वकीलों और जनप्रतिनिधियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। 


कोटा में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोपी युवक गिरफ्तार

राजस्थान के कोटा में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोपी एक 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि कोटा में छात्र से मिलने के बाद गुजरात का युवक पहले उसे एक होटल में ले गया, जहां वह रह रहा था। पुलिस के मुताबिक युवक ने वहां लड़की के साथ रेप किया और फिर जवाहर सागर बांध के पास एक जंगल में ले जाकर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।


राज्यसभा चुनाव में हार के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया का बयान, कहा— शोभारानी कुशवाह पर सरकार ने बनाया दबाव

राज्यसभा चुनाव 2022 के परिणामों की घोषणा के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया का बड़ा बयान सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि शोभारानी कुशवाह पर सरकान ने दबाव बनाया, कटारिया ने कहा कि शोभारानी की मजबूरी का कांग्रेस सरकार ने फायदा उठाया है।बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह ने प्रमोद तिवारी को वोट देकर पार्टी के आदेश की अवहेलना की है। जिसके चलते उनको कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।


जोधपुर के एमडीएम कॉलेज में नर्सिंग की परीक्षा देते डमी छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जोधपुर के एमडीएम कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कॉलेज में डमी छात्र को परीक्षा देते पकड़ा गया है। एमडी नर्सिंग कॉलेज प्रशासन की सतर्कता से बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के छात्र की जगह एवजी परीक्षा देते हुए एक युवक को पकड़ पुलिस के हवाले किया है। पुलिस इस संबंध में दो छात्रों को हिरासत में लिया है। 


प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिव, मौसम विभाग ने आज से चार दिन तक प्रदेश में अच्छी बारिश होने जताई संभावना

राजस्थान में प्री-मानसून एक्टिव हो चुका है। आज से चार दिन तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहीं कहीं ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। जयपुर मौसम केंद्र ने 11 से 14 जून तक पूर्वी राजस्थान के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

दौसा में युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मार कर हत्या कर की खुदखुशी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

दौसा में युवक ने अपनी शादी के करीब 20 दिन बाद अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद के सिर में गोली मार आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया है कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि इनका एक साल से अफेयर चल रहा था। 

राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद सीएम गहलोत ने बीजेपी के इस विधायक का जताया आभार

प्रदेश में राज्यसभा की 4 सीटों पर हुए चुनाव में शुक्रवार को कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की पर एक सीट भाजपा खाते में गई है। हालांकि बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को हार का सामना करना पड़ा। इधर कांग्रेस सांसदों के निर्वाचित होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि उन्होंने पहले ही कह दिया था कि हम तीनों सीटें जीतेंगे। इस दौरान भाजपा विधायक शोभा रानी कुशवाहा की ओर से क्रॉस वोटिंग किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनका आभार व्यक्त किया है।