Aapka Rajasthan

Rajasthan breaking news: प्रदेश में जल्द होगा ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन, 27 लाख से ज्यादा खिलाड़ी होंगे शामिल

 
Rajasthan breaking news: प्रदेश में जल्द होगा ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन, 27 लाख से ज्यादा खिलाड़ी होंगे शामिल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में जल्द ही ग्रामीण ओलंपिक खेलो का आयोजन किया जाने वाला है। राजस्थान में 29 अगस्त से 2 अक्टूबर तक राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। खेल विभाग द्वारा ग्रामीण ओलंपिक में शामिल होने के लिए आज से 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमें हर उम्र के खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे। राजस्थान में होने वाले इस पूरे आयोजन में राज्य सरकार द्वारा 40 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

आज से देशभर में प्लास्टिक से बने दर्जनों उत्पादों पर प्रतिबंध, जांचने के लिए 8 विभागों के अधिकारी किए नियुक्त

01

राज्य खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में छिपी खिलाड़ियों की प्रतिभा को तलाशने के लिए ग्रामीण ओलिंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बिना किसी उम्र के बंधन के हर आयु वर्ग का व्यक्ति शामिल हो सकता है। इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों को पुरस्कार और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। खेल मंत्री ने बताया की दुनिया के इतिहास में यह पहला आयोजन है। जिसमें युवा से लेकर 100 साल तक की उम्र के 27 लाख से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे। जिनमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो के साथ ही एक लाख से ज्यादा खिलाड़ी ऐसे है। जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है।

उदयपुर हत्याकांड में NIA ने किया आतंकी दावे को खारिज, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में....

01

ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन गांव, ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के 44 हजार 795 गांव और 11 हजार 341 ग्राम पंचायत और 352 ब्लॉक स्तर पर इन खेलों का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण ओलंपिक खेल दो फेज में आयोजित होगा। जिसमें पहले फेज में ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं होंगी। जबकि दूसरे फेज में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी, वॉलीबॉल, हॉकी, शूटिंग वॉलीबॉल, खो-खो और टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में मुकाबले होंगे।

01

पहले ग्रामीण ओलिंपिक का आयोजन 14 नवम्बर से किया जाना था। लेकिन तब अधिकारी-कर्मचारी इस समय प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान में जुटे हैं। वहीं इसके बाद कोरोना की वजह से ग्रामीण ओलिंपिक के आयोजन में देरी हो गई है। लेकिन अब अगस्त में दुनिया के इतिहास में पहली बार राजस्थान में अनूठे आयोजन की शुरुवात कर दी जाएगी। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।