Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में अब तेज होंगी सर्दी, मौसम विभाग ने शेखावाटी क्षेत्र में सर्दी का येलो अलर्ट किया जारी

 
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में अब तेज होंगी सर्दी, मौसम विभाग ने शेखावाटी क्षेत्र में सर्दी का येलो अलर्ट किया जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि साल का आखिरी महीना दिसंबर निकलने को है लेकिन जिस तहर की सर्दी की उम्मीद की जा रही थी वह अभी तक नहीं पड़ी है। लेकिन मौसम विभाग ने प्रदेश में अब शीतलहर चलने से सर्दी तेज होने का अलर्ट जारी किया है। इस वर्ष अच्छी बरसात होने के साथ यह माना जा रहा था कि सर्दी जल्दी शुरू होगी और देर तक पड़ेगी। दिसंबर का महीना आधे से ज्यादा निकल गया लेकिन अभी तक मौसम में उतनी ठंडक नहीं हुई है। दिन में तो अभी भी गर्मी का अहसास हो रहा है।

जोधपुर सिलेंड़र ब्लास्ट में मौत का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 34, आज सर्व समाज धरनास्थल पर पर निकालेंगा आक्रोश रैली

01

उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में सर्दी का कहर साल के आखिरी दिनों में हावी है। धीरे-धीरे तापमान में गिरावट देखी जा रही हैं। ऐसे में शीतलहर चलने के बाद राजस्थान में सर्दी तेज होगी। राजस्थान में मुख्य रूप से दिसंबर और जनवरी में ही तेज सर्दी पड़ती है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी चार दिनों तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के पश्चिमी हिस्सों और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर चलेगी। इसके बाद सर्दी अचानक तेज हो जाएगी। 

जयपुर में व्यापारी को बेटे का अपहरण और पैसे देने की मिली धमकी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

01

राजधानी जयपुर में रविवार सुबह ठंडी हवाओं का असर हावी रहा। वहीं बीते दिन गलनभरी सर्दी रही। बीती रात शनिवार को सबसे कम पारा फतेहपुर का दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी दिनों में शेखावाटी अंचल में सबसे ज्यादा सर्दी का सितम हावी रहेगा। मौसम विभाग के अगले दो दिन तक शेखावाटी में सर्दी बढ़ सकती है।जिसके चलते झुंझुनूं, चूरू, सीकर में शीतलहर का प्रकोप रहने वाला है। सर्दी का ऐसा ही सितम हनुमानगढ़ और अलवर में रह सकता है। मौसम विभाग की और इन सभी इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बीती रात को अलवर का पारा 5.4, चूरू का पारा 3.1 , सीकर का 5.5 , जयपुर का 10, श्रीगंगानगर का पारा 7.4 डिग्री दर्ज किया गया।

01

इसके अलावा करौली जिले में सर्दी का असर बढ़ने लगा है। रविवार को हिंडौन सिटी स्थित ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन पर इस सत्र में जिले का सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिले में अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहा है। यहाँ  सुबह और शाम तेज सर्दी का अहसास हो रहा है। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। तेज सर्दी के कारण कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा नजर आया है।