Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जोधपुर सिलेंड़र ब्लास्ट में मौत का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 34, आज सर्व समाज धरनास्थल पर पर निकालेंगा आक्रोश रैली

 
Rajasthan Breaking News: जोधपुर सिलेंड़र ब्लास्ट में मौत का आंकड़ा बढ़ाकर पहुंचा 34, आज सर्व समाज धरनास्थल पर पर निकालेंगा आक्रोश रैली

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जोधपुर सिलेंड़र ब्लास्ट मामले में लगात्तार मौत का आंकड़ा लगात्तार बढ़ता जा रहा है। जोधपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है। जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट में शनिवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का आंकड़ा 34 पर पहुंच गया है। दूसरी ओर सर्व समाज के लोग मुआवजे की मांग को लेकर आज धरनास्थल पर आक्रोश रैली निकालेंगे।

भारत जोड़ो यात्रा के लिए बने टैंट पर सांसद किरोड़ी मीणा का कब्जा, मांगे नहीं मानने से नाराज होकर दिया धरना

01


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राजूपत और सर्व समाज महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गया था। लोगों का धरना तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। प्रशासन ने धरने पर बैठे लोगों से बातचीत की लेकिन वार्ता सफल नहीं हुई। सरकार ने 15-15 लाख रुपये और अन्य आर्थिक सहायता की पेशकश की लेकिन प्रतिनिधिमण्डल सरकारी नौकरी और 25-25 लाख रुपए की मांग पर अड़े रहे। जिसके चलते कोई समाधान नहीं निकल पाया है। 25 लाख की मुआवजे की मांग को लेकर राजपूत समाज और सर्व समाज के लोग आज   मोर्चरी से जिला कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालेंगे। इसके साथ ही अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू, सीएम गहलोत और पायलट सहित कई नेता हुए शामिल

01

मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राज्य सरकार ने संवेदनशीलता से मामले को गंभीरता से लिया है। अनेक मांगें मान ली गईं हैं। केंद्र सरकार को भी राज्य सरकार के बराबर आर्थिक सहायता देनी चाहिए।