Rajasthan Breaking News: जोधपुर सिलेंड़र ब्लास्ट में मौत का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 34, आज सर्व समाज धरनास्थल पर पर निकालेंगा आक्रोश रैली
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जोधपुर सिलेंड़र ब्लास्ट मामले में लगात्तार मौत का आंकड़ा लगात्तार बढ़ता जा रहा है। जोधपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है। जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट में शनिवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का आंकड़ा 34 पर पहुंच गया है। दूसरी ओर सर्व समाज के लोग मुआवजे की मांग को लेकर आज धरनास्थल पर आक्रोश रैली निकालेंगे।
आज महात्मा गांधी अस्पताल से जो विशाल जनाक्रोश रैली सर्व समाज द्वारा निकाली जा रही है, मेरा उसको पूरा समर्थन है। मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी घटनास्थल का दौरा करें और गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए आर्थिक पैकेज जारी करें। #विशाल_जन_आक्रोश_रैली#भूंगरा_गैस_त्रासदी #Jodhpur pic.twitter.com/Try1ma1FdA
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) December 18, 2022
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राजूपत और सर्व समाज महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गया था। लोगों का धरना तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। प्रशासन ने धरने पर बैठे लोगों से बातचीत की लेकिन वार्ता सफल नहीं हुई। सरकार ने 15-15 लाख रुपये और अन्य आर्थिक सहायता की पेशकश की लेकिन प्रतिनिधिमण्डल सरकारी नौकरी और 25-25 लाख रुपए की मांग पर अड़े रहे। जिसके चलते कोई समाधान नहीं निकल पाया है। 25 लाख की मुआवजे की मांग को लेकर राजपूत समाज और सर्व समाज के लोग आज मोर्चरी से जिला कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालेंगे। इसके साथ ही अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राज्य सरकार ने संवेदनशीलता से मामले को गंभीरता से लिया है। अनेक मांगें मान ली गईं हैं। केंद्र सरकार को भी राज्य सरकार के बराबर आर्थिक सहायता देनी चाहिए।