Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में व्यापारी को बेटे का अपहरण और पैसे देने की मिली धमकी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में व्यापारी को बेटे का अपहरण और पैसे देने की मिली धमकी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आएं है। जयपुर में एक व्यापारी को कॉल कर बेटे का अपहरण करने की धमकी के साथ 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बदमाश ने कॉल कर व्यापारी को धमकाया कि पैसे नहीं दिए तो बहुत बुरा होगा। व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। पुलिस फ़ोन नंबरों के आधार पर मामले कि जाँच में जुट गई है। 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू, सीएम गहलोत और पायलट सहित कई नेता हुए शामिल

01

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी जयपुर के नयाखेड़ा अम्बाबाड़ी निवासी एक व्यापारी से एक बदमाश ने फोन कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। इस मामले को लेकर पुलिस को व्यापारी ने बताया कि 14 दिसम्बर की शाम उसके मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने उसे और उसके बच्चे के लिए खतरा होना बताया। जिसके बाद व्यापारी ने कॉल काट दिया। अगले दिन दोबारा बदमाश ने व्यापारी को कॉल किया। उसने धमकाया कि दो दिन में दस लाख नहीं दिए तो मैं तेरे बच्चे को उठा लूंगा और किसी को बताया तो बहुत बुरा होगा।

जोधपुर सिलेंड़र ब्लास्ट में मौत का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 34, आज सर्व समाज धरनास्थल पर पर निकालेंगा आक्रोश रैली

01

जिसके बाद व्यापारी ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की है। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस मोबाइल नंबर को ट्रेस करने के साथ ही बदमाश की तलाश कर रही है।