Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में 3 मई से मौसम में फिर होगा बदलाव, मौसम विभाग ने कई जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि इन दिनों राजस्थान में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। गत दिवस प्रदेश के 11 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ है। उदयपुर में गर्मी अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। यहां दिन का पारा 42 डिग्री और सुबह का 24 डिग्री के पार जा चुका है। उदयपुर में दिन का यह 4 साल का सबसे अधिकतम तापमान है। वहीं, सुबह के पारे ने भी 11 साल का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग ने 3 मई से मौसम में बदलाव को लेकर बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जयपुर में बिजली कटौती को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कही यह बात
🍃Strong surface winds with gusts up to 50 kmph are likely in parts of #UttarPradesh & #Rajasthan today.
— Weather & Radar India (@WeatherRadarIN) April 29, 2022
Heat and wind can be dangerous to your health. Take precautions, cover your head and eyes!#heatwave #india #wind #lucknow #delhi #weatherforecast pic.twitter.com/A3cK0E92KG
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, आगामी तीन दिनों तक प्रदेशवासियों को तेज गर्मी का ही सामना करना पड़ेगा। मौसम केन्द्र जयपुर के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के अनुसार 3 मई से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसके तहत तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक 3 मई से एक स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्र्टबेंस राजस्थान के नॉर्दन और वेस्ट-नॉर्दन एरिया में सक्रिय होने की संभावना है। इसी कारण 3 और 4 मई को बीकानेर, जोधपुर और कहीं-कहीं जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है।

इसी के तहत प्रदेश के इन क्षेत्रों में तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, जोधपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ जिलों में इस दौरान बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसा होने से प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकेगी।

मौसम विभाग ने पिछले दिनों राज्य में हीट वेव चलने का अनुमान लगाया था। उसी का असर रहा कि पिछले तीन दिन प्रदेश में जबरदस्त गर्मी पड़ रहीं है। पिछले 4 दिनों से राज्य के कई जिलों में लगातार तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ है। वहीं तेज धूप और लू के चलते लोगों को गर्मी से बेहाल होना पड़ रहा है। ऐसे में सड़के सूनी और बाजार की रौनक भी दिन के समय कम होती दिखाई दी है। लोग गर्मी से बचने के ज्यूस और ठंड़ा पानी पीते नजर आएं है।
