Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश आज फिर में बदला मौसम का मिजाज, धूलभरी आंधी के साथ कई जगहों पर हल्की बारिश

 
Rajasthan Weather Alert: प्रदेश आज फिर में बदला मौसम का मिजाज, धूलभरी आंधी के साथ कई जगहों पर हल्की बारिश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान  के कई क्षेत्रों में आज आंधी चलने और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक नागौर, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ धूल भरी आंधी और हल्की बारिश भी देखने को मिली है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा हो सकती है। इसके अलावा दूसरे जगहों पर मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी। इस बीच मौसम विभाग ने कल से प्रदेश में लू चलने की भी चातावनी जारी की है। ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी बहुत परेशान करने वाली है।

कांग्रेस के मिशन 2023 में मददगार होंगी कांग्रेस सेवादल की निकाली गई आजादी की गौरव यात्रा

01

आज भरतपुर संभाग में धुलभरी आंधी चलने के साथ हल्की दर्जे की बारिश भी दर्ज की गई है। इससे लोगों का गर्मी से राहत मिली है। राज्य में 15 व 16 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में तेज अंधड़ चलने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज अंधड़ चलने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने 15 से 16 अप्रैल तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के किसानों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगर इन एरिया में किसानों की फसल कटकर खेतों या मंडियों में खुली पड़ी है, तो उसे सुरक्षित भंडारण स्थानों पर रखें। आंधी के साथ-साथ होने वाली हल्की बारिश से पकी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।

सीएम गहलोत ने डूंगरपुर दौरे पर साधा बीजेपी पर निशाना, सरकार गिराने के लिए 35 करोड़ में खरीदे एमएलए

02

बीते दिन जयपुर, जैसलमेर सहित अन्य जगहों पर धूलभरी आंधी चलने के साथ ही हल्की बूंदाबंदी हुई। अब फिर से सूर्यदेव के तेवर तीखे होने के आसार हैं। इस बीच पारे में फिर से बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है। आज सुबह व दिन जयपुर में बादलों की आवाजाही का दौर जारी रहा। वहीं, भरतपुर संभाग में आज धूलभरी आंधी चलने के साथ बारिश भी हुई है। हालांकि मौसम विभाग ने इसका अलर्ट पहले ही जारी कर दिया था।