Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में इस बार पड़ेगी रिकॉर्ड सर्दी, सीकर के फतेहपुर में 3.8 डिग्री पहुंचा तापमान

 
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में इस बार पड़ेगी रिकॉर्ड सर्दी, सीकर के फतेहपुर में 3.8 डिग्री पहुंचा तापमान

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में अब धीरे-धीरे सर्दी बढ़ने लगी है। राजस्थान में इस बार हुई मानसून की जोरदार बारिश के बाद सर्दी की शुरुआत भी करीब 15 दिन पहले हो चुकी है। नतीजा यह हुआ है कि राजस्थान में इसी महीने पारा जमाव बिंदु तक पहुंच सकता है। साथ ही अगले महीने की शुरुआत से ही शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड महसूस की जा सकती है। दरअसल इस बार पारा जमाव बिंदु पर पहुंचने का सबसे बड़ा राजस्थान का साफ मौसम है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में यदि अगले 4 से 5 दिन मौसम साफ रहता है तो कुछ इलाकों में रात का पारा जमाव बिंदु या उससे नीचे दर्ज किया जा सकता है।

जयपुर में दिनदहाड़े मंत्री की बेटी के अपहरण का मामला, 36 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं लगा कोई सुराग

01

राजस्थान में आज सबसे कम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में दर्ज किया गया है। यहां रात का तापमान 3.8 डिग्री रहा। इसके अतिरिक्त कुछ इलाकों में ओस भी देखने को मिली। हालांकि अभी घने कोहरे जैसी स्थिति देखने को नहीं मिली है। लेकिन यदि तापमान इसी तरह गिरता रहता है तो दिसंबर शुरुआत से ही घना कोहरा भी छाया रह सकता है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक फिलहाल राजस्थान में बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में सर्दी का असर बढ़ेगा साथ ही तापमान में 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।

राजस्थान पटवार संघ का धरना जारी, मांगे नहीं माने जाने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

01

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बीते 10 साल से सर्दी का जो पैटर्न रहा है उसके मुताबिक इस बार सर्दी करीब 10 दिन पहले ही आ चुकी है। यदि मौसम ऐसा ही बना रहता है तो इस बार सर्दी का रिकॉर्ड टूटेगा आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान में पिछले साल तापमान माइनस 5 डिग्री तक दर्ज किया गया था जो पहाड़ी इलाकों का होता है। राजस्थान में सबसे ज्यादा सर्दी सीकर के फतेहपुर, चुरू और माउंट आबू जैसे इलाकों रहती है। यह सर्दियों में 15 दिन तक तापमान माइनस में रह जाता है।