Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजस्थान पटवार संघ का धरना जारी, मांगे नहीं माने जाने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

 
Rajasthan Breaking News: राजस्थान पटवार संघ का धरना जारी, मांगे नहीं माने जाने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में राज्य सरकार की और से 3 जुलाई तथा 4 अक्टूबर 2021 को राजस्व कार्मिकों के साथ किए गए समझौते को लागू नहीं करने के खिलाफ प्रदेशभर में राजस्व कार्मिकों की और से आदोलन किया जा रहा है।  चरणबद्ध तरीके से किए जा रहे आंदोलन के तहत राज्यभर में राजस्थान पटवार संघ के आव्हान पर उपखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया है। राजस्थान पटवार संघ ने मांगे नहीं माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। 

सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत के बयान पर किया पलटवार, कहा- श्रद्धा हत्याकांड-लव जेहाद को घटना बताना तुष्टिकरण की पराकाष्टा

01


राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर शाखा उपशाखा नागौर के पटवारियों का 24 घंटे का धरना देकर पटवारियों ने अनशन रखा। उपशाखा अध्यक्ष खुमा राम सारण ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ के निर्देशानुसार उपखंड नागौर के समस्त पटवारियों ने उपखंड कार्यालय मानासर नागौर के समक्ष धरना देकर सरकार के रवैया के प्रति नाराजगी प्रकट की। राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से राजस्व मंडल के समक्ष 14 नवंबर से आमरण अनशन किया जा रहा है। नागौर जिला अध्यक्ष बुधाराम जाजड़ा लगातार अनशन पर है, जिसमें राजस्थान पटवार संघ 7 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्षरत है, लेकिन सरकार की ओर से लगातार अनदेखी करने व सकारात्मक रुख नहीं अपनाए जाने पर राजस्थान के पटवारियों में रोष व्याप्त है। 

जयपुर में दिनदहाड़े मंत्री की बेटी के अपहरण का मामला, 36 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं लगा कोई सुराग

01

विभिन्न मागों को लेकर राजस्थान पटवार संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र निमिवाल विगत 9 दिनों से राजस्व मंडल अजमेर में आमरण अनशन पर बैठे है लेकिन सरकार तथा विभाग की और से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे व्यथित होकर प्रदेशभर में उपखंड कार्यालय के बाहर राजस्थान पटवार संघ की और से 24 घंटे का धरना दिया जा रहा है। दाधीच ने राज्य सरकार से शीघ्र ही उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की है। प्रदेशस्तरीय आव्हान के तहत मंगलवार राजस्थान पटवार संघ उपशाखा ब्यावर की और से भी उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पटवारियों ने धरना दिया है।  उपशाखा उपाध्यक्ष नवीन दाधीच के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे पटवारियों ने हमारी मांगे पूरी करो... आवाज दो हम एक है... राजस्थान पटवार संघ जिंदाबाद... तथा मुखयमंत्री अशोक गहलोत होश में आओ... के नारे लगाए गए है।