Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में दिनदहाड़े मंत्री की बेटी के अपहरण का मामला, 36 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं लगा कोई सुराग

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में दिनदहाड़े मंत्री की बेटी के अपहरण का मामला, 36 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं लगा कोई सुराग

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में दिनदहाडे कांग्रेस के पूर्व मंत्री की बेटी के अपहरण मामले के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। ऐसे में अब पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे है। बता दें कि राजधानी जयपुर में कांग्रेस नेता गोपाल केसावत की बेटी के किडनैपिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।  केसावत ने सोमवार देर रात प्रताप नगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बेटी को अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है। सीएसटी और पुलिस टीमें​​​​ अभिलाषा केसावत की तलाश में जुट हुई हैं। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। 

आरसीए चुनावों को राजस्थान हाई कोर्ट ने दिखाई हरी झंड़ी, सुनिल अरोड़ा को किया चुनाव अधिकारी नियुक्त

01

रिपोर्ट में बताया गया कि अभिलाषा स्कूटी से सब्जी लेने के लिए एनआरआई सर्किल तक गई थी और वापस नहीं लौटी तो परिवार ने ढूंढना शुरू किया। वारदात के समय बेटी ने केसावत को फोन भी किया। कहा, 'कुछ लड़के पीछा कर रहे हैं। पापा, जल्दी आ जाओ। जब कुछ पता नहीं लगा तो सोमवार थाने में मामला दर्ज कराया। इस बीच मंगलवार सुबह स्कूटी एयरपोर्ट रोड पर लावारिस खड़ी हुई मिली है। केसावत ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द बेटी को ढूंढने की मांग की। कमिश्रनर से मुलाकात के दौरान वे भावुक हो गए। उनके साथ आए परिवार के लोग भी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार करते हुए रोने लगे।

सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत के बयान पर किया पलटवार, कहा- श्रद्धा हत्याकांड-लव जेहाद को घटना बताना तुष्टिकरण की पराकाष्टा

01

प्रतापनगर सीआई भजन लाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू पर जांच की जा रही है। वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। एडिशनल कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद में डीएसपी और सीएसटी की टीम को बच्ची को सर्च करने में लगा दिया गया है। शिकायतकर्ता ने जिस लोकेशन के बारे में पुलिस को जानकारी दी, उस लोकेशन पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया। वहां से कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है। लड़की के मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक इस संबंध में किसी प्रकार की कोई लीड नहीं मिली है। हर एंगल पर जांच की जा रही है।