Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में इस बार नहीं पड़ी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने माना यह बड़ा कारण

 
Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में इस बार नहीं पड़ी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने माना यह बड़ा कारण

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि दिसंबर के आधा से ज्यादा दिन गुजर चुके हैं। लेकिन अभी तक प्रदेश में कड़ाके ठंड नहीं पड़ी है। प्रदेश में जहां दिसंबर तक आते.आते शेखावाटी के चूरू में टेम्परेचर माइनस में चला जाता था। वहां इस बार तापमान 1 डिग्री भी नहीं पहुंचा है। इधर, न शीत लहर का असर है और न ही कड़ाके की ठंड दिखाई दी है। मौसम विभाग ने इसका एक मात्र कारण बारिश को माना है।

राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण, जवाहर कला केन्द्र में राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का सीएम गहलोत करेंगे उद्घाटन

01

मौसम विभाग के अनुसार इस बार एक भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं आने से बारिश की भी एंट्री नहीं हुई है। ऐसे में ठंड की शुरुआत ही नहीं हो सकी है। ऐसा 5 साल बाद दोबारा देखने को मिल रहा है। साल 2016 में भी दिसंबर में विंटर सीजन ऐसा ही रहा था, जब दिसंबर के महीने में एक भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं आया था। इसके कारण पूरा दिसंबर सूखा रहा और सभी शहरों में तापमान सामान्य रहा है। 

हाईकोर्ट बार एसो. चुनाव:4494 वकीलों ने किया मतदान, आज आएगा परिणाम

01

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में सर्दी का चक्र वेस्टर्न डिस्टरबेंस पर निर्भर करता है। इन सिस्टम से जब राजस्थान में बारिश और उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होती है तो उससे सर्दी तेज पड़ती है और कोल्ड-डे देखने को मिलते है। इस सीजन में मिड नवंबर से मिड दिसंबर यानी एक महीने तक एक भी ऐसा स्ट्रॉन्ग सिस्टम नहीं आया, जिससे अच्छी खासी बर्फबारी हुई हो। जयपुर मौसम केन्द्र से मिली पिछले 5 साल की रिपोर्ट देखें तो राजस्थान में नवंबर-दिसंबर के महीने में औसतन 3-4 स्ट्राॅन्ग सिस्टम आते हैं, जिससे राजस्थान में बारिश होती है। इन्हीं स्ट्रॉन्ग सिस्टम से कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड और लद्दाख एरिया में भारी हिमपात होता है।