Jaipur में हाईकोर्ट बार एसो. चुनाव:4494 वकीलों ने किया मतदान, आज आएगा परिणाम
जयपुर न्यूज़ डेस्क - राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, जयपुर के अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और महासचिव तथा अन्य पदों के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के निर्देश पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। निर्वाचन संचालन समिति के निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा (वशिष्ठ) ने बताया कि सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हुए मतदान में 5259 मतदाताओं में से 4494 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतपेटियों को सील कर बार एसोसिएशन कार्यालय में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में रखा गया है।
शनिवार को मतपेटियां खोली जाएंगी और सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू होगी। चुनाव अधिकारी गोरधन सिंह फौजदार व परेश चौधरी ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए दो सौ लोगों की टीम बनाई गई थी और सौ पुलिसकर्मियों का सहयोग भी लिया गया था। दोपहर करीब ढाई बजे तक 1600 वोट डाले गए और इसके बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ती गई। दोपहर साढ़े तीन बजे तक करीब 2300 मतदाता मतदान कर चुके थे। शाम चार बजे के बाद वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लग गई।
अध्यक्ष व महासचिव पद पर सात-सात प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर सात, उपाध्यक्ष पद पर आठ, महासचिव पद पर सात और संयुक्त सचिव पद पर पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। कोषाध्यक्ष पद पर तीन, सामाजिक सचिव पद पर चार और पुस्तकालय सचिव पद पर चार प्रत्याशी मैदान में हैं। कार्यकारिणी सदस्य के आठ पदों पर 29 प्रत्याशी मैदान में हैं।