Rajasthan Breaking News: राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण, जवाहर कला केन्द्र में राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का सीएम गहलोत करेंगे उद्घाटन
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रातः 11:30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज फीता काटकर करेंगे।इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों के सम्बंध में आमजनता को अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा सूजस एप्प की लॉचिंग भी की जाएगी।
सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से पूछा 12वां सवाल:बोले- लंपी को लेकर राज्य सरकार पर कब होगी कार्रवाई
Come, let's reiterate our dedication and commitment to work together tirelessly for an all round development of Rajasthan.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 17, 2022
इसके साथ ही 19 दिसम्बर से 26 दिसंबर 2022 तक स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मॉडल स्टेट राजस्थान ‘‘राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं‘‘ आदि विषयों पर निबंध, क्विज व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रातः 11:30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज फीता काटकर करेंगे।इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों के सम्बंध में आमजनता को अवगत कराया जाएगा।
हाईकोर्ट बार एसो. चुनाव:4494 वकीलों ने किया मतदान, आज आएगा परिणाम
आइए, हम सब मिलकर राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी निष्ठा एवं संकल्पबद्धता से अपने कदम बढ़ाएं और मन, वचन व कर्म से इसमें सहभागी बनकर अपनी भूमिका निभाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 17, 2022
इसके अलावा 22, 23 एवं 24 दिसंबर को समस्त जिला मुख्यालयों पर जिला प्रभारी मंत्रियों द्वारा जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभांरभ, जिला दर्शन विकास पुस्तिका का विमोचन व प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इसके साथ ही 22 से 28 दिसंबर तक समस्त ग्राम पंचायतों पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा।