Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजस्थान बेरोजगार संघ के प्रतिनिधि मंडल से आज सीएमओ में होंगी वार्ता, 20 सूत्रीं मांगों पर होंगा अहम फैसला

 
Rajasthan Breaking News: राजस्थान बेरोजगार संघ के प्रतिनिधि मंडल से आज सीएमओ में होंगी वार्ता, 20 सूत्रीं मांगों पर होंगा अहम फैसला

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की 20 सूत्रीय मांगों को लेकर आज राजस्थान एकीकत महासंघ के प्रतिनिधिमंडल की सीएमओ में अधिकारियों से वार्ता होगी। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि यह वहीं मांगें हैं जिन्हें लेकर युवाओं ने पिछले दिनों गुजरात में सत्याग्रह किया गया था। आज दोपहर तीन बजे सीएम के प्रमुख शासन सचिव कुलदीप रांका और सचिव आरती डोगरा से वार्ता होगी। वार्ता का नतीजा आने के बाद बेरोजगार अपनी आगामी रणनीति तय करेंगे। यदि वार्ता का कोई निर्णय नहीं निकला तो बेरोजगार युवा एक बार फिर आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर सकते हैं। 

राजस्थान में सियासी हलचल के बीच पायलट की खड़गे से मुलाकात अहम, जानें किन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

01

बता दे कि अपनी इन मांगों को लेकर बेरोजगार युवाओं ने राजस्थान से गुजरात तक सत्याग्रह यात्रा निकाली थीं और एक माह से भी अधिक समय तक अहमदाबाद में धरना दिया था। 8 नवंबर को सीएम से हुई वार्ता के बाद उन्होंने अपना आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया था। बेरोजगारों की प्रमुख मांगें है - कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में 40 प्रतिशत की बाध्यता में शिथिलता देकर सभी रिक्त पदों को भरा जाए राजकीय आईटीआई कॉलेजों में 1500 पदों पर कनिष्ठ अनुदेश भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाए। 2100+544 पदों पर पंचायतीराज जेईएन भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाए। ग्राम पंचायत ईमित्र संचालक संघ से जुड़े ईमित्र ऑपरेटर अभ्यार्थियों की तमाम मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

कोटा में बेकाबू डंपर ने व्यक्ति को कुचला, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों सहित बड़ी संख्या में धरने पर बैंठे ग्रामीण

01

इसके अलावा प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी ईडब्ल्यूएस के नवीनतम सर्टिफिकेट को मान्य किया और किसी भी चयनित अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट की वजह से बाहर नहीं किया जाए। रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, जूनियर अकाउंटेंट, कृषि पर्यवेक्षक, एलडीसी, आरएएस, ईसीजी, एसआई ,सीएचओ, सूचना सहायक, प्रोग्रामर, दंत चिकित्सक, नर्स ग्रेड 2, एएनएम, पशुधन सहायक ,ओटी टेक्निशियन, स्टेनोग्राफर एपीआरओ ,जलधारी, सहायक कृषि अधिकारी, सेनेटरी इंस्पेक्टर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कॉलेज शिक्षा में पीटीआई, लाइब्रेरियन और जलदाय विभाग में नई भर्तियां निकाली जाए। राज्य सरकार द्वारा इस बजट में 1 लाख सरकारी भर्ती निकालने की घोषणा की गई थी इसलिए राज्य सरकार एक लाख भर्तियों का विभाग वाइज भर्तियों का वर्गीकरण करके जल्द से जल्द विज्ञप्तियां जारी करें। शिक्षक भर्ती 2012 में अभ्यर्थियों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जाए। प्रयोगशाला साहयक भर्ती 2018 और पशु चिकित्सक भर्ती 2019 पूरी की जाए। तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती में विशेष शिक्षकों पर अधिक से अधिक निकाले जाए।