Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में शीतलहर से फिर गिरा तापमान, मौसम विभाग ने दी प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

 
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में शीतलहर से फिर गिरा तापमान, मौसम विभाग ने दी प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की ठंड़ का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश में शीतलहर के चलते रात का पारा एक बार फिर माइनस में आ गया है। राज्य में शुक्रवार को तीन जगहों पर रात का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। माउंट आबू में माइनस चार, फतेहपुर में माइनस 2.3 और चूरू में माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा सात जगहों पर तापमान तीन डिग्री तक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन ठिठुरन रहेगी। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को शीतलहर के साथ-साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है।

दौसा में 5 घंटे नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, पुलिस मामले की जांच में जुटी

01


मौसम विभाग के अनुसार आज सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की प्रबल संभावना है। इसके असर से 28 जनवरी दोपहर बाद से ही राज्य के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 29 जनवरी को दक्षिण पश्चिम राजस्थान को छोडकऱ अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जेकी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।

अजमेर में कांग्रेस के ​हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरूआत, पीसीसी चीफ और प्रदेश प्रभारी रंधावा सम्मेलन में हुए शामिल

01

मौसम विभाग के अनुसार 29 जनवरी को बीकानेर, शेखावाटी संभाग का पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक असर होगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, जोधपुर संभाग में दोपहर बाद तेज हवाएं चलेगी। कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की बारिश होगी। भीलवाड़ा क्षेत्र में दस से बीस मिमी तक बारिश हो सकती है। कहीं- कहीं मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 30 जनवरी से उत्तर और उत्तर पूर्वी जिलों में बारिश होगी। 31 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगेगा।