Rajasthan Politics News : अजमेर में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरूआत, पीसीसी चीफ और प्रदेश प्रभारी रंधावा सम्मेलन में हुए शामिल
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है। जिसे लेकर राजस्थान कांग्रेस ने तैयारिया शुरू कर दी है और इसी के चलते प्रदेशभर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरूआत की गई है। आज अजमेर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा शामिल हुए है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में एकजुटता है, कोई बयान बाजी नहीं है। बयानबाजी भाजपा में है। मैं तो 200 की 200 सीट जीतना चाहूंगा। मुख्यमंत्री मुझे पूछकर थोडे़ बोलते है। लक्ष्य रखना कोई बुरी बात नहीं है।
जयपुर में हिताची कंपनी के एटीएम को लूटने की कोशिश, कैश बॉक्स के नहीं टूटने से बचे लाखो रूपए

कांग्रेस के सम्मेलन से पूर्व प्रेस को सम्बोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि कल ही नन्दा मीणा जी ने कहा कि कटारिया का कोई गुट नहीं है, वो मूर्ख है। कटारिया कांग्रेस से मिले हुए है। लेकिन वो मिले हुए नहीं है, भाजपा में कांग्रेस के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं, इसलिए कटारिया ने नहीं बोला। उन्होंने कहा कि राजस्थान का हर नेता यह चाहता है कि पेपर लीक नहीं हो। सरकार भी यही चाहती है। कार्रवाई की है। पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं हो और नौकरी मिले। सरकार भी यही चाहती है। भाजपा के टाइम में आठ पेपर लीक हुए, एक को भी जेल नहीं दिखाई। हम सख्ती से कार्रवाई कर रहे है। भाजपा की सरकार थी तो सीबीआई जांच कराई क्या? उस वक्त किसने रोका।
दौसा में 5 घंटे नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, पुलिस मामले की जांच में जुटी

एक सवाल के जवाब में कहा कि अजमेर में कमजोर है, केवल दो ही सीट है। सभी सीटें जीते, इसके लिए चर्चा करेंगे। कांग्रेस का कार्यकर्ता हर घर पर दस्तक देगा और कांग्रेस सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में बताएगा। वहां जो हमें कमियां मिलेगी, उनको ठीक करने का प्रयास करेंगे। नेताओं-कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। मोदी सरकार की विफलता को बताएंगे, एक दूसरे का छोटा मोटा मनमुटाव होगा तो उसे दूर करेंगे। संगठन का कैसे गठन करना है, इस पर भी चर्चा करेंगे। अजमेर में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर कहा कि इतना जल्दी नियुक्ति दे देंगे, जितना जल्दी आप नहीं सोचोंगे।

#हाथ_से_हाथ_जोड़ो अभियान को लेकर अजमेर में संभाग स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन में कांग्रेसजन को संबोधित किया एवं नफ़रत के खिलाफ @RahulGandhi जी के प्रेम के पैगाम और केंद्र की भाजपा सरकार की असफलताओं को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया।#HathSeHathJodo pic.twitter.com/wp4Tf7Pp8G
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) January 27, 2023
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अजमेर संभाग स्तरीय कांग्रेस प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, वह राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अजमेर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेसियों ने इनका स्वागत किया। वे भागचंद की कोठी में आयोजित किए जा रहे सम्मेलन में शिरकत की। प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बार अजमेर पहुंचे रंधावा ने कांग्रेसियों से मुलाकात की और पार्टी को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। बैठक में अजमेर संभाग के शहर एवं देहात अध्यक्ष, सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, विधायक प्रत्याशी, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, पूर्व महापौर, पालिकाध्यक्ष, प्रधान, सहित ब्लॉक अध्यक्ष शामिल रहे है।
