Rajasthan Weather Alert: राज्य में मई माह में बढ़ती भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने 15 जिलों में जारी किया लू का अलर्ट
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दे कि राज्य में मई माह के दौरान भीषण गर्मी पड़ रहीं है। राजस्थान के 9 जिलों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर है और इस वक्त राज्य के बांसवाड़ा जिले का तापमान सबसे अधिक है। बांसवाड़ा जिले का तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा बाड़मेर में अधिकतम 46.3 डिग्री सेल्सियल तापमान दर्ज किया गया है।
जोधपुर में सामने आई चाकूबाजी की घटना, अब 10 मई तक बढ़ाया गया कर्फ्यू
Top 10 Hottest Places in #India on 8th May.#Banswara in #Rajasthan at 46.5°c recorded the highest maximum temperature in the country on Sunday.
— Live Weather Of India (@LiveWxIndia) May 8, 2022
Many more stations from #Rajasthan experienced #Heatwave conditions as maximum temperature remained above 45°c. pic.twitter.com/CK7nYTZ8gd
राज्य के मौसम विभाग के अनुसार रात में बांसवाड़ा 31.8, सिरोही 31, बाड़मेर 30.9, अजमेर 30.7 डिग्री दर्ज किया गया है। वही मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक 15 जिलों में लू और हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 13 जिलों में तापमान 46-47 डिग्री तक पहुंच सकता है। अब 12 मई तक मौसम शुष्क ही रहेगा और दिन के साथ ही रात का तापमान बढ़ेगा। खासतौर पर बांसवाड़ा, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, डूंगरपुर, चूरू, झुंझुनूं, जालोर, कोटा, बूंदी और धौलपुर में तापमान 46 से 47 डिग्री तक रह सकता है।
कोयला-बिजली संकट के चलते अब 10 घंटे बिजली कटौती

आज बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वही 10 मई यानि की कल बांसवाड़ा, धौलपुर, झुंझुनूं, टोंक ,डूंगरपुर ,करौली , सवाईमाधोपुर , बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागौर में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
