Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जोधपुर में सामने आई चाकूबाजी की घटना, अब 10 मई तक बढ़ाया गया कर्फ्यू

 
Rajasthan Breaking News: जोधपुर में सामने आई चाकूबाजी की घटना, अब 10 मई तक बढ़ाया गया कर्फ्यू

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जोधपुर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जिससे पहले ही कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में माहौल फिर तनावपूर्ण होने की आशंका गहरा गई है। शहर के कर्फ्यूग्रस्त सदर बाजार थानान्तर्गत सोजतिया घांचियों का बास में एक नकाबपोश युवक द्वारा मोटरसाइकिल पर बैठे एक युवक पर चाकू से वार करने की खबर आई है। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार दानिश नामक युवक के पैर पर चाकू से वार किया गया है। 

अब बिना टिकट चेकिंग स्टाफ के कोई भी ट्रेन जयपुर से नहीं निकलेगी

01

पुलिस के अनुसार सोजतिया घांचियों का बास निवासी दानिश रविवार शाम साढ़े छह बजे मकान के बाहर मोटरसाइकिल पर बैठ मोबाइल में व्यस्त था। इतने में एक नकाबपोश युवक पैदल ही पास आया और चाकू या धारदार हथियार से पांव में घुटने के नीचे वार कर भाग गया। उसके घुटने से नीचे पीछे की तरफ चोट लगी है। जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया है। इसका पता लगने पर कुछ मोहल्लेवासी भी एकत्रित हो गए और विरोध जताने लगे। जिसके बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर आए और जांच शुरू की। इस संबंध में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और दो युवकों को हिरासत में भी लिया है। दोनों से हिरासत में पूछताछ की गई है। इलाके के लोगों और महिलाओं ने बाहरी लोगों पर माहौल बिगाड़ने व हमला करवाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि वे सालों से साथ रह रहे हैं, लेकिन कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ। मोहल्ले में सुरक्षा इंतजाम ना होने पर भी रोष जताया गया है।

अब सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक पूरी तरह से ढील दी जाएगी

01
जोधपुर पुलिस कमिशनर नवज्योति गोगोई ने कहा है कि हम इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। ये कोई गंभीर वारदात नहीं दिख रही है। हम जांच कर रहे हैं और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। गोगोई ने बताया कि दानिश को घुटने के नीचे चोट आई है, लेकिन कुछ भी गंभीर नहीं है। इस मामले में घायल के भाई का आरोप है कि दो नकाबपोश युवकों ने पहले रैकी की थी। फिर एक नकाबपोश पैदल वापस आया और मोटरसाइकिल रोककर अपने मोबाइल में व्यस्त दानिश के पांव में धारदार हथियार से हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर नकाबपोश स्पष्ट दिखाई दे रहा है। हमले का कारण पता नहीं लग पाया।


वहीं, जोधपुर में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए कर्फ्यू को 10 मई तक बढ़ा दिया गया है। आज से कर्फ्यू में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक की ढ़ील दी गई है। सुरक्षा को लेकर जोधपुर के 10 थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अभी प्रशासन जोधपुर हिंसा को लेकर जांच करने मे जुटा हुआ है। अब तक 31 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और डेढ़ सौ ज्यादा लोगों को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।