Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में फिर बढ़ी कड़ाके की सर्दी, मौसम विभाग ने कल से किया शीतलहर चलने का अलर्ट जारी

 
Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में फिर बढ़ी कड़ाके की सर्दी, मौसम विभाग ने कल से किया शीतलहर चलने का अलर्ट जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर सर्दी के तेवर तीखे होना शुरू हो गया है। मौसम में राज्य में कल से शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। जयपुर, बीकानेर संभाग में मकर संक्रांति से सर्दी फिर जोर पकड़ेगी। यहां बफीर्ली हवा चलने के साथ घना कोहरा छाएगा और तापमान में भी जबर्दस्त गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने 14 जनवरी से 6 जिलों में शीतलहर का ऑरेंज और 13 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

बीकानेर में गैस सिलेंड़र फटने से झोपड़ी में लगी आग, एक महिला की मौत और 5 लोग गंभीर घायल

01

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार 14 जनवरी से राज्य के अधिकतर भागों में एक बार फिर उत्तरी हवाओं का प्रभाव बढ़ने लगेगा। इससे दिन-रात के टेम्प्रेचर 3-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। इसके अलावा 15 से 17 जनवरी तक तेज शीतलहर का दौर शुरू होगा। वहीं, कहीं-कहीं तापमान जमाव बिंदु पर या उससे नीचे भी जा सकता है। 

सीएम बनना चाहते है मंत्री खाचरियावास, सोशल मीडिया पर मंत्री का ऑडियो हुआ वायरल

01

जोधपुर में कल हुई सीजन की पहली मावठ के बाद धोरों में सर्दी तेज हो गई। जैसलमेर में आज न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो एक दिन पहले 10.5 पर था। यहां आज सुबह आसमान में कोहरा भी रहा। हल्की सर्द हवा भी चली। यही स्थिति जोधपुर, बाड़मेर में भी रही है। जोधपुर में भी सुबह कोहरा छाया रहा। देर तक धूप नहीं निकली। जोधपुर में आज न्यूनतम तापमान 10.1 और बाड़मेर में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

01

मौसम केन्द्र जयपुर ने चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर और नागौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कल तेज शीत लहर चलने के साथ गलन भरी सर्दी पड़ेगी। इसी तरह गंगानगर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां भी शीतलहर चलेगी।