Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बीकानेर में गैस सिलेंड़र फटने से झोपड़ी में लगी आग, एक महिला की मौत और 5 लोग गंभीर घायल

 
Rajasthan Breaking News: बीकानेर में गैस सिलेंड़र फटने से झोपड़ी में लगी आग, एक महिला की मौत और 5 लोग गंभीर घायल

बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थ्ज्ञान की बड़ी खबर बीकानेर जिले से सामने आई है। बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में भोज के दौरान मेहमानों के लिए चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के फटने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बताया गया कि सिलेंडर फटने के कारण झोपड़े में आग लग गई। हादसे वाले घर में मृत्यु के उपरांत भोज का कार्यक्रम चल रहा था।

आगामी विधानसभा चुनावों से पहले गहलोत सरकार ने बनाई रणनीति, मंहगाई को दूर करने के लिए किया जायेंगा यह काम

01

एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार के अनुसार गोड़ू के पास चक नौ जीएमआर के रहने वाले हजारीराम विश्नोई की पत्नी की एक दिन पहले मौत हो गई थी। शोक जताने आए लोगों के लिए चाय बनाने के के दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने झोपड़े को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के समय घर की सारी महिलाएं इसी झोपड़े में बैठी थीं, जिसके चलते अधिकांश महिलाएं आग की चपेट में आ गईं।

सवाई माधोपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेक्टर—ट्रोली के पलटने से 15 लोग घायल और 3 बच्चों की मौत

01

इस हादसे में एक महिला आग की चपेट में आने के बाद बुरी तरह से झुलस गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पांच घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में मनीषा, गुड्डी, शांति, द्रोपदी, कविता रामनिवास घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, एएसपी अमित बुडानिया, सीओ सिटी शालिनी बजाज पीबीएम अस्पताल पहुंचे और घायलों के कुशलक्षेम पूछने के बाद चिकित्सकों से घायलों के उपचार की जानकारी ली है।