Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम बनना चाहते है मंत्री खाचरियावास, सोशल मीडिया पर मंत्री का ऑडियो हुआ वायरल

 
Rajasthan Breaking News: सीएम बनना चाहते है मंत्री खाचरियावास, सोशल मीडिया पर मंत्री का ऑडियो हुआ वायरल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में चल रहें कांग्रेस के मध्य सियासी उठापटक के बीच अब कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का सीएम बनने के चाहत रखने का मामला सामने आया है। इन दिनों मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि अब बड़ी लड़ाई शुरू हो गई है । यह पहला ऐसा चुनाव होगा जिसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों मुझे मारने आएगी, क्योंकि मैं लोगों की आंखों में चुभ रहा हूं। अगर आप मेरा साथ देंगे तो मैं जरूर जीतूंगा और जीता तो हो सकता है राजस्थान की मुख्य कुर्सी सिविल लाइन के हाथ में हो।

सवाई माधोपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेक्टर—ट्रोली के पलटने से 15 लोग घायल और 3 बच्चों की मौत

01

उन्‍होंने आगे कहा कि आप मदद करेंगे तो सिविल लाइन बड़ा इतिहास बना सकती है। इस चुनाव में सब लोग मुझे चारों तरफ से घेरेंगे। मुझे यहीं पटकने की कोशिश करेंगे, ताकि ऊपर झगड़ा न हो। इस ऑडियो में खाचरियावास कह रहे हैं कि कांग्रेस में भी बहुत से नेता ऐसे हैं जो प्रताप सिंह को निपटाना चाहते हैं, क्योंकि अब कुर्सी की लड़ाई शुरू हो गई है। सब जानते हैं नया दौर शुरू हो गया है। उस दौर में मैं किसी से पीछे नहीं हूं। मुझे राजनीति करनी आती है।

बीकानेर में गैस सिलेंड़र फटने से झोपड़ी में लगी आग, एक महिला की मौत और 5 लोग गंभीर घायल

01

मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने का है कि आपका एमएलए कमज़ोर नहीं है, पूरे देश में अगर आप किसी से भी कहोगे कि आपका विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास है तो लोग आपसे कहेंगे कि हां हम प्रताप सिंह को जानते हैं। वह आगे कहते हैं कि प्रदेश में 200 एमएलए हैं, सबको कौन जानता है। मुझ पर भगवान की कृपा है, लेकिन आपके बिना मैं चुनाव जीत नहीं पाऊंगा। मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के इस ऑडियो के वायरल होने से राजस्थान की राजनीति फिर गरमा गई है।