Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: अप्रैल माह में बीते कई सालों का टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, राजस्थान के कई जिलों में भीषण गर्मी का देखें मंजर

 
Rajasthan Weather Alert: अप्रैल माह में बीते कई सालों का टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, राजस्थान के कई जिलों में भीषण गर्मी का मंजर देखें

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है। आज सुबह से ही सूर्यदेव ने प्रचण्ड रूप धारण कर रखा है। अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में ही जून जैसी तपन वाली गर्मी ने आमजन के पसीने छुड़ा दिए। दिन में चलने वाली गर्म लू के थपेड़ों ने लोगों के हलक सुखा दिए। चिलचिलाती धूप में शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरता हुआ दिखाई दिया है। राजस्थान में अब की बार अप्रैल महीने में गर्मी के सभी रिकॉर्ड टूटते हुए दिखाई दिए है।

प्रतापगढ़ एवं जालोर में मेडिकल कॉलेज के प्रस्तावों को मंजूरी के लिए सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र


01

सुबह 9 बजे के बाद सड़कों पर बड़े वाहनों के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है। गर्म लू के कारण घरों में पंखे कूलर भी गर्म हवा दे रहे है। हीट वेव की वजह से बार-बार पानी पीने के बावजूद हलक सूख रहे हैं। गर्मी का तापमान बढ़कर अब 43.8 डिग्री पहुंच गया। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए पंखे व कूलरों की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है। दोपहर के समय शहर की मुख्य सड़कें सूनी नजर आती है। अगर बीते दो सालों की बात करें तो 2020 और 2021 में अप्रैल का औसत तापमान 35.5 डिग्री और 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। वहीं इस बार औसत तापमान 40 डिग्री तक रह सकता है, जो कई साल के बाद दर्ज किया गया है।

करौली में परिसं​पत्तियों के नुकसान और घायलों को मिलेंगी आर्थिक सहायता, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी


02

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कई जिलों का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया है। अप्रैल माह में अमूमन 38 से 40 डिग्री तक का तापमान रहता है, लेकिन इस तरह की गर्मी को देखते हुए अंदेशा जताया जा रहा है कि आगामी मई जून माह में रिकॉर्ड तोड गर्मी पड़ पड़ेगी और पारा 50 के पार पहुंच जाएगा। लोगों को लू के थपेड़े झेलने पड़ रहे हैं। लोग अभी से ही दिन के समय घरों में कैद हो गए हैं।


03


राजस्थान में अब की बार अप्रैल महीने में गर्मी के सभी रिकॉर्ड टूटते हुए दिखाई दिए है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में धूल भरी आंधी चलने को अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में अप्रैल माह में भीषण गर्मी के चलते बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधुपर, चुरू सहित पश्चिमी और पूर्वी जिलों में इस वक्त लू के थपेडे भी लोगों को परेशान कर रहें है। राजस्थान के अधिकांश जिलों में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। आमतौर पर इस तरह की गर्मी यहां मई-जून माह में देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार दो माह पहले ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। गर्मी से बचने के लिए यहां के लोग सुबह या शाम को ही घरों से निकलते है।