Rajasthan Weather Alert: अप्रैल माह में बीते कई सालों का टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, राजस्थान के कई जिलों में भीषण गर्मी का देखें मंजर
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है। आज सुबह से ही सूर्यदेव ने प्रचण्ड रूप धारण कर रखा है। अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में ही जून जैसी तपन वाली गर्मी ने आमजन के पसीने छुड़ा दिए। दिन में चलने वाली गर्म लू के थपेड़ों ने लोगों के हलक सुखा दिए। चिलचिलाती धूप में शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरता हुआ दिखाई दिया है। राजस्थान में अब की बार अप्रैल महीने में गर्मी के सभी रिकॉर्ड टूटते हुए दिखाई दिए है।
People of Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Rajasthan, Delhi, Bihar and Jharkhand facing #Heatwave----- just check out this option to beat the heat pic.twitter.com/MHaNtHz21u
— छत्रपति शिवाजी महाराज fan (@CHShivaJiMahraj) April 26, 2022

सुबह 9 बजे के बाद सड़कों पर बड़े वाहनों के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है। गर्म लू के कारण घरों में पंखे कूलर भी गर्म हवा दे रहे है। हीट वेव की वजह से बार-बार पानी पीने के बावजूद हलक सूख रहे हैं। गर्मी का तापमान बढ़कर अब 43.8 डिग्री पहुंच गया। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए पंखे व कूलरों की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है। दोपहर के समय शहर की मुख्य सड़कें सूनी नजर आती है। अगर बीते दो सालों की बात करें तो 2020 और 2021 में अप्रैल का औसत तापमान 35.5 डिग्री और 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। वहीं इस बार औसत तापमान 40 डिग्री तक रह सकता है, जो कई साल के बाद दर्ज किया गया है।
करौली में परिसंपत्तियों के नुकसान और घायलों को मिलेंगी आर्थिक सहायता, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी
Top 10 Hottest Places in #India on 26th April.#Barmer in #Rajasthan at 45.1°c reported the highest maximum temperature in the country on Tuesday.
— Live Weather Of India (@LiveWxIndia) April 26, 2022
More stations from #MadhyaPradesh #Maharashtra #Rajasthan recorded 44°c+ max.#Heatwave to strengthen as we progress in the week. pic.twitter.com/0fZiRvEzco

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कई जिलों का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया है। अप्रैल माह में अमूमन 38 से 40 डिग्री तक का तापमान रहता है, लेकिन इस तरह की गर्मी को देखते हुए अंदेशा जताया जा रहा है कि आगामी मई जून माह में रिकॉर्ड तोड गर्मी पड़ पड़ेगी और पारा 50 के पार पहुंच जाएगा। लोगों को लू के थपेड़े झेलने पड़ रहे हैं। लोग अभी से ही दिन के समय घरों में कैद हो गए हैं।
#WeatherUpdate | Today, heavy rainfall is likely over #Assam, #Meghalaya & #ArunachalPradesh.
— The Weather Channel India (@weatherindia) April 27, 2022
Heatwaves may occur in parts of #UttarPradesh, Rajasthan, #MadhyaPradesh, #Bihar, Jharkhand, West Bengal, Sikkim, #Odisha, #Gujarat & #Telangana.
Full forecast: https://t.co/xp8yenTODh pic.twitter.com/Zaq04dQte4

🍃Dust raising winds will prevail today in Western parts of Rajasthan and Uttar Pradesh. Winds come with extreme heat - take precautions against heat stroke🙏
— Weather & Radar India (@WeatherRadarIN) April 27, 2022
Check now: https://t.co/pwmwDJcGV5#delhi #heatwave #jaipur #agra #varanasi #satna #jaisalmer pic.twitter.com/mvKzAdqLYO
राजस्थान में अब की बार अप्रैल महीने में गर्मी के सभी रिकॉर्ड टूटते हुए दिखाई दिए है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में धूल भरी आंधी चलने को अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में अप्रैल माह में भीषण गर्मी के चलते बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधुपर, चुरू सहित पश्चिमी और पूर्वी जिलों में इस वक्त लू के थपेडे भी लोगों को परेशान कर रहें है। राजस्थान के अधिकांश जिलों में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। आमतौर पर इस तरह की गर्मी यहां मई-जून माह में देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार दो माह पहले ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। गर्मी से बचने के लिए यहां के लोग सुबह या शाम को ही घरों से निकलते है।
