Rajasthan Breaking News: करौली में परिसंपत्तियों के नुकसान और घायलों को मिलेंगी आर्थिक सहायता, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी
करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के करौली शहर में हुई हिंसा के दौरान नुकसान को लेकर पीड़ितों के लिए गहलोत सरकार ने आर्थिक सहायता मंजूर की है। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि करौली शहर में 2 अप्रैल को हुई हिंसा के दौरान प्रभावित व्यक्तियों एवं परिजनों को गृह विभाग राजस्थान जयपुर से प्राप्त स्वीकृति के अनुसरण में आर्थिक सहायता संबंधी योजना संचालन नियम 2017 के अन्तर्गत 64 पीड़ितों को 1 करोड़ 20 लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
आईएएस नन्नूमल पहाडिया और आरएएस अशोक सांखला सस्पेंड, DOP ने गिरफ्तारी के बाद जारी किए आदेश

राजस्थान गृह विभाग के शासन उप सचिव मुकेश पारीक ने बताया कि 2 अप्रैल को करौली शहर में घटित घटना में घायल हुए कुल 45 पीड़ितों को 18 लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान परिसंपत्तियों एवं सामान की नुकसान राशि के संबंध में 69 पीड़ितों को 1 करोड़ 23 लाख 55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रशानिक वित्तीय स्वीकृति को सीएम अशोक गहलोत ने मंजूरी दी है। इस संबंध में शीघ्र भुगतान हेतु प्रशासन ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

करौली में 2 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में बाइक रैली निकाली जा रही थी, तभी फूटाकोट चौराहे के पास हटवारा बाजार मे बाइक रैली पर पथराव की घटना हो गई थी। घटना से आक्रोशित लोगों ने कई दुकानों और मकानों को आग के हवाले कर दिया था। पथराव मे 42 से अधिक लोग घायल हो गए थे, जिसके बाद 20 से अधिक लोगों ने करौली कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस ने 105 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस घटना के बाद करौली शहर मे 15 दिन तक कर्फ्यू लगाया गया था तो वहीं अफवाहों के दौर को देखते हुए करौली जिले मे इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई थी। उधर गहलोत सरकार की तरफ से घटना की जांच के लिए गृह विभाग की टीम का गठन भी किया गया था। दूसरी तरफ करौली में हुई आगजनी की घटना के बाद सियासी उबाल भी देखने को मिला। कानून एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है जो दिनभर बाजारों में नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल करौली जिले में शांति है और लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट रहीं है।
