Rajasthan Weather Alert: प्रदेश के कई जिलों में हुई ओलावृष्टि, आज भी जयपुर सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में आए इस बदलाव का असर टोंक, प्रतापगढ़, पाली, अजमेर और चित्तौड़गढ़ के साथ ही कई जिलों में देखने को मिला है। राजस्थान के उदयपुर, नागौर और राजसमंद समेत कई जिलों में बारिश हुई और कुंभलगढ़ में करीब 10 से 15 मिनट तक ओलावृष्टि होती रही है। बिन मौसम बरसात के होने खेत में खड़ी फसल में नुकसान के चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है।
झालावाड़ ACB की अकलेरा में बड़ी कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारी और दलाल को किया रिश्वत लेते गिरफ्तार
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में आए इस बदलाव के चलते राज्य के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश और ओलावृष्टि का दौर आज भी जारी रह सकता है। जयपुर,अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर और राजसमंद में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वही, इन जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से पारा में बढ़ोत्तरी के बाद लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा था। लेकिन बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब तापमान में कमी की उम्मीद है मौसम विभाग की माने तो रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है।
नागौर और अलवर जिले को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, सीएम गहलोत ने किया शिलान्यास
पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में हुई बारिश और ओलावृष्टि से जहां पारा लुढ़का है वहीं कई जिलों जैसे पाली, उदयपुर, राजसमंद और अजमेर में रबी की फसलों को नुकसान की आशंका है। कुंभलगढ़ में करीब 10 से 15 मिनट तक ओलावृष्टि होती रही है। ऐसे में वहां खेत में खड़ी रबी की फसल में नुकसान देखने को मिला है। साथ काटी गई सरसो की फसल भीग जाने से उसमें भी नुकसान हुआ है। इससे प्रदेश के किसान चिंतित है।
