Rajasthan Breaking News: नागौर और अलवर जिले को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, सीएम गहलोत ने किया शिलान्यास
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कई सालों के इंतजार के बाद नागौर और अलवर जिले को मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास की सौगात मिल गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएमआर से वर्चुअल तौर पर मेडिकल कॉलेज की नींव रखी है। शिलान्यास कार्यक्रम में जयपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, विधायक जौहरीलाल मीणा, दीपचंद खैरिया, संदीप यादव, संजय शर्मा, मंजीत धर्मपाल चौधरी जयपुर एवं सफिया जुबेर खां, कांती प्रसाद मीणा, बलजीत यादव, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर सहित अन्य जनप्रतिनिधि अलवर कलक्ट्रेट परिसर स्थित वीसी रूम से जुड़े।
मेडिकल कॉलेज का वुर्चअल शिलान्यास करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि केन्द्र सरकार की मंशा हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराने की है। केन्द्र व राज्य सरकारों को मिलकर इस कार्य को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने राजस्थान में 23 मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए हैं। इनमें अलवर व नागौर जिलों में अब मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज खुलने से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने के साथ ही जिले का इको सिस्टम भी विकसित होता है। इससे जिले में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आती है।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जेल परिसर में मेडिकल कॉलेज की नींव लगने के साथ ही अब अलवर में दो मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज वाला प्रदेश राजस्थान हो गया है। उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया से आग्रह किया कि प्रदेश के तीन जिले अभी मेडिकल कॉलेज से अछूते हैं, इनमें जालौर, प्रतापगढ़ व राजसमंद जिलों में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत कर दिया जाए तो बेहतर रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूक्रेन की परिस्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। मेडिकल कॉलेज की संख्या बढऩे से युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
