Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: झालावाड़ ACB की अकलेरा में बड़ी कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारी और दलाल को किया रिश्वत लेते गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: झालावाड़ ACB की अकलेरा में बड़ी कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारी और दलाल को किया रिश्वत लेते गिरफ्तार

झालावाड़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर झालावाड़ जिले से सामने आ रहीं है। झालावाड़ में एसीबी टीम ने अकलेरा क्षेत्र के मेठून ग्राम विकास अधिकारी को मनरेगा में मेढ़बंदी व पशु आश्रय स्थल के बिल पास करने के मामले में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रिश्वत दलाल के माध्यम से ली थी। एसीबी ने इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी के अलावा दो अन्य को आरोपी बनाया है।

परिवादी सुरेश कुमार भील ने एसीबी झालावाड़ में ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ 3 मार्च को शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसके परिजनों व गांव वालों की आठ फाइल के करीब 3.5 लाख रुपए के बिल पास करने की एवज में 64 हजार रूपए की मांग की गई, तथा पूर्व में 32 हजार रुपए ले चुका है। उसके बाद भी 32 हजार रुपए की मांग की गई। मेढबंदी कार्य के बिल पास करवाने के लिए 4-4 हजार रुपए के हिसाब से 32 रुपए की मांग करने की शिकायत दी। सत्यापदन के दौरान 3-3 हजार प्रत्येक प्रत्रावली के हिसाब से 24 हजार रुपए की मांग की पुष्टि हुई। जिसके बाद एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई कर आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगों हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

एसीबी के अतिरिक्त अधीक्षक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि आरोपी ग्राम विकास अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा ने परिवादी सुरेश कुमार से मेढ़बंदी कार्य की लम्बित आठ पत्रावलियों के बिल पास करने की ऐवज में प्रत्येक पत्रावली 8-8 हजार रुपए की मांग की गई। आरोपी पूर्व में 32 हजार घूस ले चुका है। ट्रेप कार्रवाई के दौरान पांच पत्रावलियों के बिल पास करने की एवज में 15 हजार रुपए निजी व्यक्ति करण सिंह को देने को कहा है। परिवादी से करणसिंह ने घूस की रकम लेकर आरोपी ग्राम विकास अधिकारी के अकलेरा स्थित कमरे में अलमारी में रख थी। इसी दौरान एसीबी ने आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को दबोच लिया। फिलहाल आरोपी एसीबी की हिरासत में है और उनसे लगात्तार पूछताछ की जा रहीं है।