Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से छाए रहें बादल, गर्मी में थोड़ी राहत मिलने की संभावना

 
Rajasthan Weather Alert: प्रदेश के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से छाए रहें बादल, गर्मी में थोड़ी राहत मिलने की संभावना

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट खबर में जयपुर मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि राज्य के कई जिलों विक्षोभ के असर से बादल छाए रहे है। इससे अधिकतम तापमान में भी कमी की उम्मीद है और पिछले कई दिनों से लू के थपेड़े झेल रहे राजस्थान के लोगों को आज थोड़ी राहत मिली है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, करीब एक माह बाद कम तीव्रता के पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी।

जयपुर के जमवारामगढ़ में आबकारी दस्ते पर पथराव, घटना में सब इंस्पेक्टर समेत करीब 6 पुलिसकर्मी घायल

01

मौसम विभाग के अनुसार 13 अप्रैल को जोधपुर एवं बीकानेर संभाग के जिलों में छिटपुट स्थानों पर अंधड़ के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बूंदाबांदी होने की संभावना है। राजस्थान के ज्यादातर हिस्से बीते कई दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में हैं, जहां सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान गंगानगर में 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, प्रदेश के अधिकत्तर जिलों का तापमान 44 डिग्री के पार दर्ज किया गया है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और पाली सहित कई जिलों में इस वक्त लू चलने से जनजीवन बूरी तरह से प्रभावित होता दिखाई दिया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भाया रणथंभौर, आज एक बार फिर निजी दौरे पर पहुंची सवाई माधोपुर

02

आज दिन भर बादल छाने से राजधानी जयपुर सहित आसपास के क्षेत्र में आज गर्मी में थोड़ी राहत मिली हैै। साथ ही लू के थपेड़े भी कम दिखाई दिए है। राजस्थान में अप्रैल में भीषण गर्मी अब की बार सारे रिकॉर्ड तोड़ रहीं है। मौसम विभाग आगामी 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में अंधड़ और हल्की बूंदाबांदी को लेकर अलर्ट जारी किया है।