Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के जमवारामगढ़ में आबकारी दस्ते पर पथराव, घटना में सब इंस्पेक्टर समेत करीब 6 पुलिसकर्मी घायल

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर के जमवारामगढ़ में आबकारी दस्ते पर पथराव, घटना में सब इंस्पेक्टर समेत करीब 6 पुलिसकर्मी घायल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में जयपुर जिले के जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां पर शराब माफियाओं ने आबकारी दस्ते पर हमला किया है। अवैध शराब की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी। इस दौरान शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस ने बचाव के लिए दो हवाई फायरिंग भी की है। पथराव की इस घटना में सब इंस्पेक्टर समेत करीब 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसके बाद रायसर थाना, जमवारामगढ़ थाना, चंदवाजी थाना और आंधी थाने का जाप्ता मौके पर पहुंची है। इस घटना के बाद शराब माफिया मौका पाकर भाग छूटे है। लेकिन एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

चूरू में बुरी तरह पीटने के बाद किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

01

पुलिस ने मौके से करीब 240 पेटी अवैध शराब की जब्त की है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर आबकारी विभाग की टीम जमवारामगढ़ के धुलारावजी गांव में पहुंची जहां पर शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग की टीम को घेर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग की टीम पर पथराव कर दिया। साथ ही शराब माफियाओं ने पुलिस पर भी धावा बोल दिया। इस दौरान पुलिस ने बचाव में हवाई फायरिंग की है। लेकिन बदमाशों ने पथराव करना बंद नहीं किया। 

चूरू में बुरी तरह पीटने के बाद किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

02

घटना की सूचना मिलते ही जमवारामगढ़ डीएसपी शिव भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे। पुलिस की हवाई फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। इस घटना में सब इंस्पेक्टर सहित करीब 6 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, पुलिस ने एक बदमाश को मौके पर दबोच लिया है। पुलिस ने मौके से 240 कार्टन अवैध शराब बरामद की है और फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।