Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:कोटा जिले में बाढ़ से बिगड़े हालात, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:कोटा जिले में बाढ़ से बिगड़े हालात, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत।  जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.......

कोटा जिले में बाढ़ से बिगड़े हालात, हजारो मकान हुए जलमग्न और कई गांव बने टापू

राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ आ चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित जिला कोटा बना हुआ है। कोटा में नदी-नालों में उफान आ चुका है और निचले इलाको में पानी भरने से हजारों मकान जलमग्न हो गए है और कई गांव टापू बन गए है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमे लगी हुई है।

अजमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, किशनगढ़ में आबकारी इंस्पेक्टर 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

राजस्थान में एक बार फिर एसीबी का एक्शन देखने को मिला है। आज राजस्थान के अजमेर जिले में एसीबी की की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। अजमेर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 


बारां जिले में कालीसिंध नदी में उफान से आई बाढ़, भारतीय वायुसेना के हेलीकाॅप्टर से लोगों को किया जा रहा रेस्क्यू

राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान हुई अति भारी बारिश ने कई जिलों में बाढ़ के हालात बना दिए है। राजस्थान में भारी बारिश से कोटा संभाग के बारां, झालावाड़ में हालात बेकाबू होते नजर आ रहें है। बारां जिले में कालीसिंध में उफान आने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके है। 

सिरोही में भारी बारिश से नदी-नालों में आया उफान, काछोली नदी के तेज बहाव में बहे दो युवक की तलाश जारी

प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए है। राजस्थान के सिरोही जिले में भारी बारिश से नदी-नालों में उफान देखने को मिला है। सिरोही जिले में बाढ़ के हालत को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट किया गया है। वहीं भारी बारिश के कारण सिरोही जिले में काछोली नदी में उफान आ गया और इस नदी में दो युवकों के बहने की सूचना मिली है। जिनको बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

जयपुर में गणेश महोत्सव कार्यक्रम आज से, मोदकों की झांकी से होगी शुरुआत

जयपुर में भगवान गणेश जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार से 1 सितंबर तक गणेश जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा।  इस कार्यक्रम की शुरुआत मोती डूंगरी गणेश मंदिर में बुधवार को मोदकों झांकी से होगी।  गणेश जन्मोत्सव में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 


जालोर में दलित बच्चे की मौत को लेकर एससी एसटी वर्ग की आक्रोश रैली आज

जालोर में दलित बच्चे की मौत का मामला प्रदेश की गहलोत सरकार के लिए गले की फांस बन गया है। मुआवजे में हो रहे भेदभाव और निष्पक्ष जांच नहीं होने से नाराज एससी एसटी वर्ग बुधवार को जयपुर में आक्रोश रैली निकालेगा। जिसमें हजारों लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। 

उदयपुर में भारी बारिश के कारण आज बंद रहेंगे स्कूल, 12 फीट के बहाव पर सीसारमा नदी

लेक सिटी में भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं। उदयपुर जिले के समस्त निजी और सरकारी स्कूलों में आज 24 अगस्त को अवकाश रहेगा। हालांकि, बुधवार को शिक्षकों को आना होगा। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से मानसी वाकल बांध भी मंगलवार को छलक गया है। 

OBC आरक्षण पर हरीश चौधरी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में ओबीसी आरक्षण को लेकर पंजाब कांग्रेस प्रभारी और बायतु विधायक हरीश चौधरी के नेतृत्व में हजारों लोग जुटे।  यहां चौधरी ने अपनी सरकार के खिलाफ ही बगावती तेवर दिखाए। विसंगतियां गिनाते हुए बोले ओबीसी के जंगल में आग लगी हो तो हम सरकार के नाम का घूंघट ओढ़कर नहीं बैठ सकते है। 

राजस्थान में आंदोलन की राह पर कर्मचारी, सरकार को चेताया

राजस्थान में कर्मचारियों का एक नारा चर्चाओं में रहा है, जब जब कर्मचारी बोला है राज सिंहासन डोला है। एक बार फिर प्रदेश में साढ़े 7 लाख कर्मचारियों ने आवाज दो, हम एक हैं के नारे के साथ आंदोलन का एलान किया है। कमेटियों की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करने और कमेटियों का कार्यकाल बार-बार बढ़ाने से कर्मचारियों में आक्रोश है। चुनावी फिजाओं में प्रदेश की गहलोत सरकार कर्मचारियों को अपने साथ साधने की कोशिश कर रही है, लेकिन सरकार की यही कोशिश उनके लिए मुसीबत बन गई है। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत आज से प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।

नाबालिग को लेकर पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई नहीं, हाइकोर्ट ने रेंज आईजी को किया तलब

मंडावर थाना पुलिस की ओर से नाबालिग की गुमशुदगी के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं करने और मामले में 13 दिन में ही एफआर पेश करने पर राजस्थान हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। कोर्ट ने रेंज आईजी और अनुसंधान अधिकारी को 29 अगस्त को हाजिर होने को कहा है।