Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम पायलट का बड़ा बयान, कहा- पार्टी के सभी नेता आलाकमान के निर्देशों का करेंगे पालन

 
Rajasthan Politics: कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम पायलट का बड़ा बयान, कहा- पार्टी के सभी नेता आलाकमान के निर्देशों का करेंगे पालन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर सियासी हलचल देखने को मिल रहीं है। सीएम गहलोत को अध्यक्ष बनाए जाने के दावे पर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बड़ा बयान भी सामने आया है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी के सभी नेता आलाकमान के निर्देशों का पालन करेंगे। पायलट ने कहा कि राजनीति में जो दिखता है वह होता नहीं, इसलिए इंतजार कीजिए, सब सामने आएगा। सचिन पायलट ने कांग्रेस के अध्‍यक्ष पद के चुनाव और इस पद के लिए गहलोत के नाम को लेकर जारी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर यहां संवाददाताओं से कहा कि किसी ने पहले भी कहा है कि राजनीति में जो दिखता है वो होता नहीं, जो होता है व दिखता नहीं, इसलिए इंतजार कीजिए। सारा चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है, बहुत जल्द प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी और जो है सब सामने आएगा। 

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, इस बार राजस्थान के हर सत्ता के केंद्र की रहेंगी इस पर नजरे

01

बता दे कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होना है और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने राजस्‍थान के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के हालिया छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रत्याशियों के खराब प्रदर्शन पर कहा कि इन परिणामों पर पार्टी व एनएसयूआई को चिंता करनी चाहिए कि ऐसे परिणाम क्यों आए। युवा देश के भविष्य की उम्मीद हैं और उन युवाओं की सोच से हमें काम करना चाहिए, सरकार को भी और संगठन को भी। सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करती है। उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बताए कि उसका अध्यक्ष कैसे चुना जाता है और मतदाता कौन हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस में खुले माहौल में चुनाव प्रक्रिया कराने का इतिहास रहा है, उसे हम बनाए हुए हैं। बाकी क‍िसी भी राजनीतिक दल में, खासकर भारतीय जनता पार्टी में जो खुद को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बोलती है, वहां मैं पूछना चाहता हूं कि नियुक्ति होती कैसे हैं, अध्‍यक्ष को कौन चुनता है, कौन नामांकन भरता है। 

राजस्थान में फिर बढ़ने लगा बिजली संकट, प्रदेश की 5 सुपर क्रिटिकल इकाईयों में उत्पादन हुआ बंद

01

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि आज तक मैंने देखा नहीं कि वहां कोई पर्चा दाखिल कर उम्मीदवारी कर रहा हो कांग्रेस में हो रहा है और अक्‍टूबर में स्पष्ट हो जाएगा कि कौन पार्टी का अध्‍यक्ष होगा। उन्‍होंने कहा कि लेकिन, मैं अपने लिए बोलूं या औरों के लिए बोलूं, पार्टी का जो भी निर्देश हुआ है आज तक हम सब ने पूरी लगन व ईमानदारी से उसकी पालना की है और कम से कम राजस्‍थान के तमाम नेता इस बात को कई बार बोल चुके हैं कि जो भी पार्टी आलाकमान कहेगा, हम उसका पालन करेंग। सचिन पायलट ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा, महंगाई इतनी बढ़ गई है जिसकी कोई सीमा नहीं है। केंद्र सरकार ने अब तक एक झूठा आश्वासन देना भी ठीक नहीं समझा कि हम महंगाई को काबू करेंगे। लोकसभा के सत्र में भी सरकार की ओर से इस बार में कोई आश्वासन नहीं दिया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगामी जोधपुर दौरे का जिक्र करते हुए पायलट ने उम्‍मीद जताई कि शाह वहां पूर्वी राजस्‍थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने के बारे में घोषणा करेंगे।