Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: बाॅन्ड नीति के खिलाफ रेजिडेंट डाॅक्टरों की हड़ताल जारी, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: बाॅन्ड नीति के खिलाफ रेजिडेंट डाॅक्टरों की हड़ताल जारी, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में......

जयपुर में बाॅन्ड नीति के खिलाफ रेजिडेंट डाॅक्टरों की हड़ताल जारी, अब इमरजेंसी ड्यूटी का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

 बाॅन्ड नीति के विरोध में उतरे रेजिडेंट डाॅक्टरो ने 2 घंटे ओपीडी सेवा का बहिष्कार करने के बाद कल से सभी सेवाओं का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। हालांकि, अभी इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से चल रहीं है। लेकिन अब रेजिडेंट डॉक्टर्स ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो ओपीडी के अलावा इमरजेंसी, आईसीयू और लेबर रूम का भी कार्य बहिष्कार करेंगे। नई बान्ड नीति के विरोध में रेजीडेंट्स ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज और उससे जुड़े हॉस्पिटल में गुरुवार को ओपीडी का बहिष्कार किया। इस दौरान ओपीडी में आए मरीजों को डॉक्टर्स को दिखाने के लिए घंटों इंतजार करन पड़ा है। 

जयपुर में आर्किटेक्ट बरतरिया के घर पर ईडी का छापा, अभी ईडी की पूछताछ व जांच जारी

राजधानी जयपुर में एक बार फिर ईडी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। राजधानी जयपुर में नामी आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली से आई ईडी की टीम शहर के अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। अनूप बरतरिया वाटर पार्क ग्रुप से जुड़े हुए हैं। उनके गोपालपुरा स्थित आवास पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर पूछताछ व जांच कर रही है। 

जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, प्रशासनिक अधिकारी और दलाल को 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

जोधपुर में एसीबी की  स्पेशल यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दलाल और शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी को पदस्थापना के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। फ़िलहाल एसीबी आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

जयपुर को मिली भारत जोड़ो की नई सौगात, सीएम गहलोत ने किया एलिवेटेड रोड़ का शुभारंभ

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर वासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम गहलोत ने जयपुर विकास प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित सोडाला एलिवेटेड रोड और 6 अन्य प्रस्तावित परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने रोड का नामकरण भी कर दिया है। सीएम गहलोत ने इसका नाम भारत जोड़ो मार्ग रखा है। जेडीए ने 2.8 किमी लंबी एलिवेटेड रोड का निर्माण किया है जो अंबेडकर सर्कल और सोडाला में एलआईसी भवन को जोड़ेगी। 


सिरोही में गला काटकर की सोते युवक की हत्या, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की शुरू

सिरोही के झुपाघाट मोहल्ले में आज सुबह एक व्यक्ति की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी है। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर एसपी ममता गुप्ता और एएसपी देवाराम ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया और कोतवाली पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवा दी है। फ़िलहाल आरोपी पुलिस कि पकड़ से दूर है। जिनकी तलाश कि जा रही है। 


टोंक में पुलिस पर की गई कार्रवाई ने पकड़ा सियासी तूल, बीजेपी ने गहलोत सरकार पर किया हमला

राजस्थान में सियासी संकट के बीच एक बार फिर बीजेपी ने कांग्रेस ने हमला किया है। टोंक के निवाई में कांग्रेस के पूर्व जिला प्रमुख और पीसीसी सदस्य के साथ पुलिस की झड़प और उसके बाद दो पुलिस अधिकारियों पर हुई निलंबन की कार्रवाई ने सियासी तूल पकड़ लिया है। भाजपा ने प्रदेश सरकार द्वारा की गई इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा है कि अपने कर्तव्यों को निभाने वाले ईमानदार पुलिस अधिकारियों के साथ प्रदेश सरकार ने नाइंसाफी की है। 

सीएम गहलोत का बेरोजगारों की दांड़ी यात्रा पर बड़ा बयान, कहा- ऐसे राज्य में मार्च निकाल रहे हैं जिसने खुद युवाओं को नौकरियां नहीं दी

 सीएम गहलोत का बेरोजगारों की दांड़ी यात्रा को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान के युवा गुजरात में दांडी यात्रा निकाल रहे हैं जबकि प्रदेश में सबसे ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं। गुजरात ऐसा राज्य है जहां से देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री आते हैं फिर भी वहां युवाओं को सरकारी नौकरियां बहुत कम मिली हैं। 


सीएम गहलोत आज करेंगे इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 का शुभारंभ, 10.44 लाख करोड़ के निवेश की संभावना

प्रदेश में निवेश को लेकर इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आयोजन 7 और 8 अक्टूबर को होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस समिट के माध्यम से प्रदेश में कुल 10.44 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। आज से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडानी समेत अन्य निवेशक मौजूद रहेंगे। 


राजस्थान में प्री डीएलएड परीक्षा कल, 2590 परीक्षा केंद्रों पर होगी आयोजित

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं की ओर से आयोजित होने वाली डीएलएड की प्रवेश परीक्षा शनिवार को आयोजित होगी। शनिवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी। 


भाजपा में यात्रा पॉलिटिक्स तेज, अब पूनिया 4 दिन तक रहेंगे 6 जिलों के दौरे पर

राजस्थान भाजपा में यात्रा पॉलिटिक्स तेज हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज से 10 अक्टूबर तक टोंक सहित कोटा-उदयपुर संभाग के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे संगठनात्मक बैठक लेंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।