Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का बेरोजगारों की दांड़ी यात्रा पर बड़ा बयान, कहा- ऐसे राज्य में मार्च निकाल रहे हैं जिसने खुद युवाओं को नौकरियां नहीं दी

 
Rajasthan Breaking News:  सीएम गहलोत का बेरोजगारों की दांड़ी यात्रा पर बड़ा बयान, कहा- ऐसे राज्य में मार्च निकाल रहे हैं जिसने खुद युवाओं को नौकरियां नहीं दी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सीएम गहलोत का बेरोजगारों की दांड़ी यात्रा को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान के युवा गुजरात में दांडी यात्रा निकाल रहे हैं जबकि प्रदेश में सबसे ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं। गुजरात ऐसा राज्य है जहां से देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री आते हैं फिर भी वहां युवाओं को सरकारी नौकरियां बहुत कम मिली हैं। 

सीएम गहलोत आज करेंगे इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 का शुभारंभ, 10.44 लाख करोड़ के निवेश की संभावना

01

मुख्यमंत्री गहलोत भीलवाड़ा जिले के रायपुर कस्बे के पास सहाड़ा के पूर्व विधायक दिवंगत कैलाश त्रिवेदी की मूर्ति का अनावरण करने  समारोह में सीएम राजस्‍थान के बेरोजगारों के साथ ही विपक्षी दलों पर भी हमला करने से नहीं चूके है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मैंने विपक्षी दलों से बातचीत की, लंपी रोग पर चर्चा की और ग्रामीण ओलंपिक खेलों में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया उसमें कांग्रेस, बीजेपी, सीपीआई और सीपीएम कुछ नहीं था। भाईचारे के साथ सभी खेल खेलों जिससे प्रेम भाव बना रहा है। लड़ाई पार्टी की विचारधारा की होती है, हमारी कोई व्‍यक्तिगत दुश्‍मनी नहीं है, लेकिन यह बात समझने में नहीं आती है। 

जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, प्रशासनिक अधिकारी और दलाल को 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01

मुख्‍यमंत्री गहलोत ने बेरोजगारों की ओर से गुजरात में किए जा रहे दांडी मार्च पर हमला बोलते हुए कहा कि आप देखते होगें टीवी में यह गुजरात में जाकर दांडी मार्च कर रहे हैं। ऐसे युवाओं से मैं कहना चाहूंगा कि जिनकी बेरोजगारों की राजस्‍थान में नौ‍करियां लग रही हैं, उन्‍हें गुमराह मत करो। अब बेरोजगारों के भी संगठन बनने लगे हैं। इसमें इनका क्‍या स्‍वार्थ है मुझे नहीं मालूम। मुख्‍यमंत्री गहलोत ने गुजरात में दांडी मार्च निकाल रहे बेरोजगारों को लेकर कहा कि आप राजस्‍थान को उस राज्य में जाकर बदनाम कर रहे हो जो खुद किसी को नौकरी नहीं दे रहा है। सबसे बुरी स्थिति सरकारी नौकरियों की अगर देश में है तो वह गुजरात में है। जबकी प्रधानमंत्री और अमित शाह का प्रदेश है। वहां का प्रभारी होने के नाते मैं तो गुजरात जाता रहता हूं, आप उस राज्‍य में जाकर प्रदर्शन कर रहे हैं जहां नौकरियों की स्थिति खराब है और जहां चुनाव हो सकता है। हो सकता है बीजेपी ने लोभ लालच दिया हो। राजस्‍थान के युवाओं को रोजगार मिले यह जिम्‍मेदार हमारी है। अगला बजट हम युवाओं को समर्पित कर रहे हैं। लोगों को गुमराह करने के लिए गुजरात में जाकर प्रदर्शन करना ठीक नहीं है।