Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:ट्विटर पर भिड़े मंत्री चांदना और प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:ट्विटर पर भिड़े मंत्री चांदना और प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत।  जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में........

राजस्थान की सियासत हुई गर्म, ट्विटर पर भिड़े मंत्री चांदना और प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़

मंत्री अशोक चांदना ने पहले तो कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी ट्विटर पर साझा की और कुछ तस्वीरें ट्वीट की। उसके बाद उन्होंने लिखा कि इस कार्यक्रम में उन्हें यह देखकर हैरानी भी हुई कि जिन 72 शहीदों को मारने के आदेश तत्कालीन सरकार ने दिए थे, उसी सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र राठौड़ के मंच पर पहुंचने पर तो तालियां बजी और आंदोलन में जिन लोगों के परिवारजन जेल गए, उनके सामने जूते उछाले गए।

 

जोधपुर में पति ने की हैवानियत की हद पार, मां और बेटी की बेरहमी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

जोधपुर जिले के फलोदी शहर में एक निजी स्कूल में काम करने वाले एक शिक्षक का शर्मनाक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो अपनी पत्नी के कपड़े उतारकर उसके साथ मारपीट कर रहा है। शिक्षक ने बीच-बचाव करने आई बेटी को भी बुरी तरह से पीटा है।  शिक्षक अर्द्धनग्न पत्नी को बाहर बैठा कर खुद खाना खाता रहा है। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

 

मंत्री चांदना का पायलट पर तीखा हमला, कहा- मुझ पर जूता फिकवाकर मुख्यमंत्री बनना चाहे तो जल्दी बन जाएं यदि मै लड़ने पर आया तो एक ही बचेगा

मंत्री अशोक चंदाना ने सचिन पायलट पर तीखा हमला बोला है।  मंत्री चांदना ने देर रात ट्वीट कर पायलट को खुली चुनौती दी है। चांदाना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मुझ पर जूता फेंकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो जल्दी से बन जाए, क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है। जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूं। 

 

कर्नल बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के दौरान लगे पायलट के नारे, मंत्री शंकुतला रावत और चांदना पर फेंके जूते

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के तहत हुई गुर्जर सभा ने सियासी रंग ले लिया है। इस कार्यक्रम के दौरान पायलट के समर्थन में नारे लगाने से रोका गया था, जिसको लेकर समर्थकों में नाराजगी थी। वहीं मंच पर पर्यटन मंत्री शकुंतला रावत और राज्यमंत्री अशोक चांदना को भी पायलट के समर्थकों का विरोध झेलना पड़ा है। पायलट समर्थकों ने नेताओं को जूते दिखाने के साथ ही काले कपड़े दिखाकर भी विरोध जताया है। 

 

अलवर जिले में ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के दौरान हुआ झगड़ा, एक दर्जन से ज्यादा खिलाड़ी हुए घायल

राजस्थान सरकार की ओर से कराए जा रहे ग्रामीण ओलंपिक खेलों में सोमवार को रामगढ़ उपखंड के बगड़ राजपूत गांव में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में झगड़ा देखने को मिला है। जहां प्रशासन की मौजूदगी में एक गांव की टीम ने दूसरी टीम के साथ मारपीट कर दी है। जिसमें करीब एक दर्जन खिलाड़ी घायल हो गए है। घायलों को रामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम गहलोत ने साधा निशाना, बोले- बिना तैयारी आए थे अमित शाह, राजे पर कस रहे थे तंज

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राजस्थान दौरे को लेकर कहा कि वे बिना तैयारी के ही आ गए थे।  किसी ने उन्हें यहां चल रही योजनाओं के बारे में अपडेट नहीं किया। सीएम ने कहा कि मुझे लगता है कि शाह ये सब वसुंधरा राजे पर तंज कसने के लिए बोल रहे थे। 

अलवर के जनाना अस्पताल में हंगामा, मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

अलवर के जनाना अस्पताल में हंगामा परिजनों ने प्रसूता के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है। परिजनों ने डॉक्टरों से धक्कामुक्की भी की है। इससे नाराज डॉक्टर और स्टाफ कर्मियों ने एक घंटे तक कार्य बहिष्कार किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सकों को शांत कराया और हंगामा कर रहे परिजनों को हिरासत में ले लिया। 

लंपी को लेकर हवन रहा अधूरा, भाजपा-कांग्रेस ने एक-दूसरे को बताया धर्म विरोधी... मेयर को दिखाए काले झंडे

हेरिटेज नगर निगम में सोमवार को लंपी वायरस से मुक्ति को लेकर हवन किया गया। हालांकि ये हवन भाजपा और कांग्रेस के खींचतान के बीच अधूरा ही रह गया। इसके बाद दोनों दलों ने एक दूसरे पर धर्म विरोधी होने का आरोप लगाया। इस दौरान भाजपा की ओर से मेयर को काले झंडे भी दिखाए गए है। 

प्रदेश में लंपी से 50 हजार गायों की मौत, रोजाना 1200 से 1400 गाएं तोड़ रही दम

मवेशियों में फैले लंपी रोग से राजस्थान सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां अब तक 50 हजार से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है। प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद रोजाना 1200 से 1400 गाएं लंपी से दम तोड़ रही हैं। 

सरकारी कॉलेज को यूजी से पीजी में क्रमोन्नत करने और मूक बधिर छात्रों के लिए अलग भवन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र

राजधानी जयपुर के पहले सरकारी महाविद्यालय के छात्र नए भवन और मूक बधिर छात्रों के लिए अलग भवन की मांग को लेकर सोमवार को भूख हड़ताल पर बैठे गए है। राजधानी के गांधी सर्किल स्थित राजकीय महाविद्यालय के सामने 5 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें मूक बधिर छात्र भी शामिल रहे है।